जंक्शन व कोर्ट स्टेशन से निकलते ही मिलेगी मिथिला की झलक

पूर्णिया : पूर्णिया जंक्शन और पूर्णिया कोर्ट रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों से उतरने वाले बाहरी यात्रियों को मिथिला की लोक संस्कृति की झलक मिलेगी. स्टेशन की दीवारों पर एक तरफ जहां भगवान राम-सीता विवाह का दृश्य दिखेगा वहीं दूसरी तरफ रेल यात्री कोहबर, मयूर, मछली, हंस, जलपरी सहित मिथिला की संस्कृति और धरोहर से भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2019 8:04 AM

पूर्णिया : पूर्णिया जंक्शन और पूर्णिया कोर्ट रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों से उतरने वाले बाहरी यात्रियों को मिथिला की लोक संस्कृति की झलक मिलेगी. स्टेशन की दीवारों पर एक तरफ जहां भगवान राम-सीता विवाह का दृश्य दिखेगा वहीं दूसरी तरफ रेल यात्री कोहबर, मयूर, मछली, हंस, जलपरी सहित मिथिला की संस्कृति और धरोहर से भी रु-ब-रु होंगे.

मिथिला पेंटिंग से समस्तीपुर रेल प्रमंडल के पूर्णिया कोर्ट और कटिहार रेल प्रमंडल के पूर्णिया जंक्शन का प्लेटफार्म अब लगभग पूरी तरह सज कर तैयार है.यहां गौरतलब है कि लोक संस्कृति को जीवंत रखने के लिए रेल प्रबंधन ने स्टेशन की दीवारों को मिथिला पेंटिंग से सजाने की योजना बनायी थी और इस पर अमल भी शुरू कर दिया था.
इसके पीछे रेलवे की सोच है कि स्टेशन की खूबसूरती के साथ-साथ अपनी विरासत से यहां के लोग भी रु-ब-रू हो. पूर्णिया जंक्शन पर यह काम पिछले कई महीनों से चल रहा है, जिसे मिथिला के लोक कलाकार अब फाइनल टच दे रहे हैं.
इस क्रम में पेंटरों द्वारा स्टेशन की दीवारों पर बनायी गयी पेंटिंग में मिथिला की धरोहर का रंग भरा जा रहा है. इतना ही नहीं, स्टेशन की दीवारों पर मिथिला पेंटिंग के रंग भरने के अलावा बोर्ड पर बनी मिथिला की कलाकृतियां भी लगायी जा रही हैं.
यहां उल्लेख्य है कि इससे पहले समस्तीपुर रेल प्रमंडल के अंतर्गत आने वाले पूर्णिया कोर्ट स्टेशन पर मिथिला की पेंटिंग का काम पहले ही पूरा कर लिया गया है.
रेल सूत्रों ने बताया कि कटिहार रेल प्रमंडल के जोगबनी स्टेशन पर भी यह काम हो रहा है. इधर, पूर्णिया जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक मुन्ना कुमार ने बताया कि मिथिला पेंटिंग के अलावा यहां सौंदर्यीकरण का भी काम होने वाला है. इस दिशा में लगातार पहल की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version