झुलसे लोगों में दो आशियाना नगर, पटना केनिवासी
पूर्णिया : सोमवार की अहले सुबह मुजफ्फरपुर से सिलीगुड़ी जा रही एक वातानुकूलित यात्री बस पूर्णिया में धू-धू कर जल गयी. इस हादसे में एक महिला यात्री की मौत हो गयी, जबकि 17 यात्री झुलस कर जख्मी हो गये. इसमें एक की हालत चिंताजनक बतायी जा रही है जिसे हाइयर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
हालांकि इस हादसे में मरने वालों की संख्या अधिक बतायी जा रही है, पर मौके पर पहुंचे पूर्णिया के एसपी विशाल कुमार शर्मा ने बताया कि बस से सिर्फ एक महिला यात्री का शव बरामद किया गया है. मृतका बबीता देवी पति श्याम किशोर सिंह बेगूसराय जिले के सपहा गांव की रहने वाली थी. एसपी ने बताया कि बस में मुजफ्फरपुर से कुल 30 यात्री सवार हुए थे, जबकि रास्ते में बेगूसराय और खगड़िया में भी यात्री सवार हुए थे. इनमें कई यात्री पूर्णिया पहुंचने से पूर्व नवगछिया और मरंगा में भी उतरे थे.
इधर, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह हादसा सुबह करीब 3.10 बजे उस समय हुआ जब न्याय रथ नामक यात्री बस पूर्णिया बस स्टैंड के समीप डिवाइडर से टकरा गयी. बस के टकराने से उत्पन्न घर्षण से बस का फ्यूल टैंक फट गया और उसमें आग लग गयी. इस बीच बाहर से किसी राहगीर ने बस के आगे और पीछे का शीशा फोड़ा, इसके बाद अंदर फंसे यात्रियों ने जैसे-तैसे बाहर निकल कर अपनी जान बचायी.
सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम तत्काल पहुंच गयी और आग पर काबू पाया. इससे पहले बस का चालक और खलासी मौके से फरार हो गये थे. घायलों में अधिकांश बेगूसराय और सिलीगुड़ी के यात्री शामिल हैं जिन्हें पूर्णिया सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पूर्णिया के सिविल सर्जन डॉ मधुसूदन प्रसाद ने बताया कि घायलों में अधिकांश यात्री झुलस गये हैं.
डीएम ने दिया जांच का आदेश
हादसे की जांच के लिए डीएम प्रदीप कुमार झा ने दो सदस्यीय टीम गठित की है. इसमें पूर्णिया सदर डीसीएलआर संजय कुमार सिंह, ट्रैफिक डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह, डीटीओ विकास कुमार व जिला अग्निशमन पदाधिकारी रमेश कुमार यादव को जांच की जिम्मेदारी दी गयी है. सदर डीसीएलआर ने घटना स्थल से लौटने के बाद बताया कि प्रथम दृष्टया दुर्घटना में चालक की लापरवाही प्रतीत हो रहा है.
झुलसे लोगों की सूची
1. प्रशांत कुमार, आशियाना नगर, पटना
2. अवनिश कुमार चौधरी, आशियाना नगर, पटना
3. निशु कुमारी, बेगूसराय केथमा
4. रीना देवी, बेगूसराय सिहमा
5. मो जियाउद्दीन, छोटी बलिया पोस्ट लखमिनया बेगूसराय
6. शबाना खातून, छोटी बलिया पोस्ट लखमिनया बेगूसराय
7. फैजान, छोटी बलिया पोस्ट लखमिनया बेगूसराय
8. जयराम पंडित, महंतमनियारी मुजफ्फरपुर
9. शहाबुद्दीन, छोटी बलिया पोस्ट लखमिनया बेगूसराय
10. संतोष कुमार, सलोनी बखटी बेगूसराय
11. संतोष कुमार कामती, संतोषनगर वार्ड नं पांच सिलीगुड़ी
12. श्वेता सिंह, पॉलिटेक्निक रामनगर पूर्णिया
13. अंशिका कुमारी, पॉलिटेक्निक रामनगर पूर्णिया
14. यश सिंह, पॉलिटेक्निक रामनगर पूर्णिया
15. प्रेम कुमार दास, तेलिया पोखर बेगूसराय
16. श्याम कुमार सिंह
17. शुभम कुमार, सिहमा बेगूसराय
पटना : बस में आग बुझाने की व्यवस्था नहीं, तो कार्रवाई
पटना : यात्रियों की सुरक्षा को लेकर बसों में अग्निशामक यंत्र लगाना अनिवार्य किया गया है. बगैर अग्निशामक यंत्र की बसें नहीं चलेंगी.
परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने सभी डीटीओ व मोटर यान निरीक्षकों को जांच करने का निर्देश दिया है. जांच में फायर फाइटिंग उपकरण कार्यरत नहीं पाये जाने पर वैसी बसों के परिचालन पर रोक लगायी जायेगी.
परिवहन सचिव ने बताया कि अग्निशमन उपकरण को चलाने के लिए बस के ड्राइवर व कंडक्टर को प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रोविजन के अनुसार बसों की क्षमता के अनुसार एक या एक से अधिक अग्निशामक यंत्र का प्रावधान है. ड्राइवर के सीट के पास एक अग्निशामक यंत्र होना अनिवार्य है.