एक दशक बाद विजया दशमी पर होगा रावण वध का आयोजन
पूर्णिया : दशहरा के मौके पर इस साल फिर रावण वध का आयोजन होगा. यह कार्यक्रम करीब एक दशक से बंद है. शुरू से इसके आयोजक रहे श्री राम जानकी गोकुल सिंह ठाकुरबाड़ी ने इसे फिर शुरू किये जाने का मन बनाया है. इससे शहरवासियों का भी उत्साह जगा है. पहले इसी ठाकुरबाड़ी परिसर में […]
पूर्णिया : दशहरा के मौके पर इस साल फिर रावण वध का आयोजन होगा. यह कार्यक्रम करीब एक दशक से बंद है. शुरू से इसके आयोजक रहे श्री राम जानकी गोकुल सिंह ठाकुरबाड़ी ने इसे फिर शुरू किये जाने का मन बनाया है. इससे शहरवासियों का भी उत्साह जगा है. पहले इसी ठाकुरबाड़ी परिसर में रावण वध का आयोजन हुआ करता था जिसमें हजारों लोगों की भीड़ जुटती थी. बीच के सालों में कई कारणों से इसे स्थगित कर दिया गया था.
रावण वध कार्यक्रम को लेकर श्री राम जानकी गोकुल सिंह ठाकुरबाड़ी परिसर में एक बैठक आहूत की गयी. ठाकुरबाड़ी ट्रस्ट कमेटी के उपाध्यक्ष रोहित प्रसाद यादव ने इस बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में इस कार्यक्रम के आयोजन पर सहमति बनी. चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष जगत लाल वैश्यंत्री द्वारा कोष की व्यवस्था की अनिवार्यता बतायी गयी और इसके लिए कोष समिति के गठन का सुझाव दिया गया.
सेवानिवृत उप श्रम कल्याण आयुक्त कामेश्वर यादव ने इस आयोजन में पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया. वार्ड पार्षद श्रीप्रसाद महतो ने रावण वध कार्यक्रम पुन: शुरू किये जाने के लिए समिति को धन्यवाद दिया और अपने सहयोग का भरोसा दिलाया. बैठक में आये पूर्व नप अध्यक्ष जवाहर यादव एवं पूर्व पार्षद पवन राय ने शहर के कोने-कोने में रहने वाले विशिष्ट व्यक्तियों से संपर्क करने और उनका सहयोग लेने का सुझाव दिया.
बैठक की अध्यक्षता करते हुए ट्रस्ट के उपाध्यक्ष रोहित प्रसाद यादव ने इस आयोजन में सभी लोगों से सहयोग की अपील की और विश्वास दिलाया कि पूर्व में जिस तरह प्रशासन द्वारा समिति को शांति पुरस्कार दिया जाता था उसी तरह इस बार भी वे उन कसौटियों पर खरे उतरेंगे. उन्होंने कहा कि इस आयोजन के मुख्य संरक्षक एवं विधायक विजय खेमका पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण जेटली की शोक सभा के कारण नहीं आ सके.
बैठक में अरुण सिंह, जितेन्द्र गुप्ता, चन्द्रशेखर वर्मा, नीतू दा, निर्मल कुमार निराला, दिलीप कुमार दीपक, राजेन्द्र गुप्ता, रामाकांत झा, दिलीप चौधरी, संत मुरारी दास, उदय गुप्ता, कृष्णानंद महतो, प्रो. निर्भय यादव, प्रभाष यादव, सरयु यादव, विशाल प्रसाद, सन्नी कुमार, कुणाल मंडल, विकास राय, गुलू सिंह, रवि मंडल, सुमित चौधरी, नीतीश कुमार सिंह आदि समेत बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे.