राजस्थानी फैशन शो की विजेता बनीं प्रियंका बोथरा

पूर्णिया : गुलाबबाग के तेरापंथ भवन में हुई राजस्थानी फैशन शो प्रतियोगिता में प्रियंका बोथरा विनर रहीं. निर्णायक मंडल के तीन सदस्यों श्रुति चोपड़ा, निकिता पुगलिया व प्रिया संचेती द्वारा कि गये मूल्यांकन के आलोक में अव्वल आने वाली युवतियों को सम्मानित किया गया. इस प्रतियोगिता में 20 युवतियों ने हिस्सा लिया था. इससे पहले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2019 5:36 AM

पूर्णिया : गुलाबबाग के तेरापंथ भवन में हुई राजस्थानी फैशन शो प्रतियोगिता में प्रियंका बोथरा विनर रहीं. निर्णायक मंडल के तीन सदस्यों श्रुति चोपड़ा, निकिता पुगलिया व प्रिया संचेती द्वारा कि गये मूल्यांकन के आलोक में अव्वल आने वाली युवतियों को सम्मानित किया गया. इस प्रतियोगिता में 20 युवतियों ने हिस्सा लिया था.

इससे पहले तेरापंथ महिला मंडल की गुलाबबाग इकाई द्वारा नव युवती मंडल का गठन किया गया. इसके बाद हरियाली तीज का कार्यक्रम शुरू हुआ. नव युवतियों ने मंगलाचरण से कार्यक्रम की शुरुआत की. इन युवतियों ने हरियाली तीज में रंगारंग कार्यक्रमों की अलग-अलग प्रस्तुतियां दी. मंच संचालन श्रीमती बिंदु बोरर कर रही थीं.
कार्यक्रम के दूसरे चरण में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें तेरापंथ सभा, महिला मंडल एवं युवक परिषद ने मिलकर गुलाबबाग से तीन बहनों को तत्व प्रचेता और उपासिका का सम्मान दिया गया. अपने कार्यों को लेकर पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली गुलाबबाग कन्या मंडल, जैन विद्या भाग एक में पूरे देश में प्रथम प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली अनुष्का समदरिया व बिगह की उपाधि प्राप्त करने वाली आस्था गिरिया को भी इस मौके पर सम्मानित किया गया.
महिला मंडल अध्यक्ष प्रतिभा पुगलिया ने सभी का स्वागत किया. अखिल भारतीय तेरापंथ के निर्देशानुसार कन्या मंडल ने मोबाइल पर ‘एमआइएम एक्ट’ जिसकी काफी सराहना की गी. दूसरे चरण का मंच संचालन रेखा डागा ने किया और इस कार्यक्रम की आयोजिका अंजू नाहटा थीं. महिला मंडल की कोषाध्यक्ष किरण पुगलिया ने सभी का आभार व्यक्त किया.

Next Article

Exit mobile version