11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेल दिवस के अवसर पर विभिन्न विधाओं के 20 खिलाड़ी सम्मानित

पूर्णिया : खेल दिवस के अवसर पर जिला क्रीड़ा संघ की ओर से आयोजित समारोह में खेल की विभिन्न विधाओं के 20 खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. इसमें सभी वैसे खिलाड़ी शामिल हैं जिन्होंने न केवल अपनी खेल प्रतिभा का जल्वा दिखाया बल्कि पूर्णिया का भी नाम रौशन किया. समारोह में सबसे पहले हॉकी के […]

पूर्णिया : खेल दिवस के अवसर पर जिला क्रीड़ा संघ की ओर से आयोजित समारोह में खेल की विभिन्न विधाओं के 20 खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. इसमें सभी वैसे खिलाड़ी शामिल हैं जिन्होंने न केवल अपनी खेल प्रतिभा का जल्वा दिखाया बल्कि पूर्णिया का भी नाम रौशन किया.

समारोह में सबसे पहले हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी और उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया. खेल विशेषज्ञों ने कहा कि वर्ष 1928,1932 और 1936 में हुए मैच में 31 गोल कर कीर्तिमान स्थापित कर उन्होंने भारत को विजयश्री दिलायी थी.
वह हॉकी नहीं जादू था और तभी से वे हॉकी के जादूगर हो गये. समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में आये विधायक विजय खेमका ने इस समारोह के आयोजन को सराहा और कहा कि इस तरह सम्मान दिये जाने से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ता है. उन्होंने कहा कि जिला क्रीड़ा मैदान के जीर्णोद्धार के लिए ठोस पहल करने के साथ-साथ खिलाड़ियों को हर संभव मदद की जायेगी.
इस अवसर पर डीएसए के संरक्षक डा. मुकेश कुमार ने डीएसए के विकास की ओर विधायक का ध्यान आकृष्ट कराया और इस तरह के आयोजन के लिए जिला क्रीड़ा संघ को बधाई दी. संरक्षक के एन भारत और नीलम अग्रवाल ने भी इस मैदान के विकास की जरूरत पर जोर दिया. इस मौके पर हॉकी संघ के अध्यक्ष संतोष भरत और फुटबॉल संघ के उपाध्यक्ष भूपेन्द्र प्रसाद सिंह ने भी अपने विचार रखे.
कार्यक्रम का संचालन डीएसए के कोषाध्यक्ष एम एच रहमान कर रहे थे जबकि अध्यक्षता अध्यक्ष गौतम वर्मा ने की. इस मौके पर खेल संघ के ए के बोस, जयकरण सिंह, गौतम ठाकुर, अमर भारती, रीना बाखला, क्रिकेट संघ के राजेश बैठा, जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पंकजा कुमारी, सर्जिल असर गुड्डू, राजेश कुमार अग्रवाल, आलोक लोहिया उपस्थित थे. सचिव अजित सिंह कार्यक्रम की मॉनिटरिंग कर रहे थे.
राष्ट्रीय गान के साथ समारोह का समापन किया गया. खेल दिवस के अवसर पर समाजसेवी अरविन्द कुमार साह भोला ने डीएसए प्रांगण में पौधरोपण किया. जिला क्रीड़ा संघ ने उन्हें इसके लिए बधाई दी.
खेल दिवस समारोह में क्रिकेट से जुड़ी हस्तियों को मिला सम्मान
पूर्णिया : जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय खेल दिवस समारोह के अवसर पर खिलाड़ियों को खेल प्रोत्साहन पुरस्कार, लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड समेत कई पुरस्कार दिए गये. इस अवसर पर खेल के क्षेत्र में कामयाबी की बुलंदियों को छूने का संकल्प भी लिया गया.
इस मौके पर जिला क्रिकेट संघ के सचिव सह ईस्ट जोन के चैयरमेन व प्रशिक्षक हरिओम झा ने कहा कि खेल मानव संस्कृति और सभ्यता का अभिन्न अंग है. खेल भले ही शारीरिक एवं मानसिक स्पर्धा का माध्यम लगते हों लेकिन वास्तव में ये कुछ वांछित विशेषता को साकार रुप देते हैं. ऐसे में खेलों को मानवीय उषकृष्ठता का प्रतिमान मानना उचित होगा.
जिला क्रिकेट संघ की अध्यक्ष स्वाति वैश्यंत्री, मारवाड़ी युवा सम्मेलन की अध्यक्ष निशा प्रकाश ने भी अपने विचार रखे. इस अवसर पर श्रीमती वैशंयत्री व निशा प्रकाश को खेल प्रोत्साहन पुरस्कार, उमेश प्रसाद सिंह पूटू, मो. अबू आलमव मो. नैय्यर अली को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड, एसएस प्रसाद पिंटू, एस एस सिंह गुड्डू, मो सरजील असर, मो इरशाद आलम, इस्तियाक अहमद, निशांत कुमार सहाय विक्की, शिवाशीष चकवति,ओम कुमार, रतन पोद्दार को दोणाचार्य पुरस्कार श्रेणी में शामिल किया गया.
इसी तरह अर्जून पुरस्कार श्रेणी में विजय भारती, अभिषेक कुमार चौधरी,मो. आकीब रज़ा,श्रवण निगरोध, शिव आयुष सहाय, अपूर्वा कुमारी को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर सत्यकाम निराला, सहजानंद चौधरी, मो मंज़र मोहशिम, राजेश कुमार मांझी राजीव कुमार, अजय कुमार सिन्हा एवं अभिभावक गण उपस्थित थे.
सम्मानित होने वाले खिलाड़ी
हॉकी- महिमा कुमारी, काजल लाकड़ा, काजल कुमारी
फुटबॉल- रजनीश कुमार, लालजी हेमब्रम
खो-खो- नम्रता कुमारी, सुमित कुमार
कबड्डी- नेहा कुमारी, धीरज कुमार
रग्बी फुटबॉल- रंजना, रिंकी कुमारी
क्रिकेट- अपूर्वा कुमारी, शिव आयुष सहाय
हैण्डबॉल- मोना कुमारी, बिल्लो कुमारी
शतरंज- सौरभ आनन्द, कुमार गौरव
एथलेटिक्स- शेखर कुमार, तान्या सिंह, रेणु कुमारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें