प्रेमी संग मिल पत्नी ने करवायी पति की हत्या, पांच लाख की दी थी सुपारी
पूर्णिया:बिहारमें पूर्णिया जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र के चनका पंचायत की उपमुखिया संगीता देवी के पति पप्पू यादव की हुई हत्या का पुलिस ने तीन माह बाद खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने एक शार्प शूटर समेत तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों के बयान से यह खुलासा हो […]
पूर्णिया:बिहारमें पूर्णिया जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र के चनका पंचायत की उपमुखिया संगीता देवी के पति पप्पू यादव की हुई हत्या का पुलिस ने तीन माह बाद खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने एक शार्प शूटर समेत तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों के बयान से यह खुलासा हो गया कि पप्पू यादव की हत्या में किसी और का नहीं बल्कि खुद उसकी पत्नी का ही हाथ था.
पत्नी संगीता देवी पति से छुपकर ललन यादव से प्रेम करती थी. दोनों की प्रेम कहानी में पति आड़े आ रहा था. इसलिए दोनों ने मिलकर पप्पू यादव को रास्ते से हटाने की योजना बनायी और इसके लिए बदमाशों को पांच लाख की सुपारी दी. गिरफ्तार अपराधियों में केनगर थाना के भौकराहा निवासी ललन यादव के आलावा मरंगा का निशांत यादव व शार्प शूटर मुंगेर जिले के बरियारपुर निवासी संतोष चौधरी शामिल है. गौरतलब है कि गत 26 मई की शाम श्रीनगर थाना क्षेत्र में खुट्टी धुनैली के राइस मिल के पास चनका पंचायत की उपमुखिया संगीता देवी के पति पप्पू यादव को बाइक सवार अपराधियों ने दौड़ा-दौड़ा कर गोलियों से छलनी कर दिया था.
शनिवार को आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी विशाल शर्मा ने इस कांड का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस ने अपराधियों से दो पिस्टल, पांच कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त बाइक (बीआर 11 ए एल-7194) भी बरामद कर लिया. एसपी ने बताया कि श्रीनगर ओपी द्वारा वाहन चेकिंग व छापेमारी के क्रम में ललन यादव व संतोष चौधरी पिस्टल व गोली के साथ पकड़ा गया. गहनता से पूछताछ के बाद पप्पू यादव हत्याकांड में इन दोनों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की. इन दोनों की निशानदेही पर घटना में शामिल तीसरा अपराधी निशांत यादव को भी गिरफ्तार कर लिया गया.
पांच लाख में से सवा लाख एडवांस दिया गया
एसपी ने बताया कि अप्रैल माह में ललन यादव के द्वारा शार्प शूटर संतोष चौधरी व निशांत यादव को पप्पू यादव की हत्या के लिए पांच लाख की सुपारी दी गयी थी. हत्या से पूर्व इन अपराधियों को 1.25 लाख अग्रिम रुपये दिये गये थे. इसके बाद 26 मई को संतोष चौधरी, ललन यादव तथा निशांत यादव के द्वारा शाम करीब 7.30 बजे जगैली चौक से आगे राइस मिल के पास 10 राउंड गोली चला कर पप्पू यादव की हत्या कर दी गयी.
प्रेम प्रसंग में की गयी हत्या
एसपी ने बताया कि मृतक की पत्नी संगीता देवी का ललन यादव से प्रेम प्रसंग के चलते हत्या की घटना को अंजाम दिया गया. पप्पू यादव की पारिवारिक जिंदगी बेहतर नहीं गुजर रही थी. उसकी पारिवारिक जिंदगी में ललन यादव के इंट्री के बाद सब कुछ ठीक नहीं था. ललन यादव आपराधिक पृष्ठभूमि का रहा है और वह पप्पू की पत्नी का दूर रिश्तेदार भी है. प्रभात कॉलोनी स्थित पप्पू के आवास पर ललन का आना-जाना लगा रहता था. यह पप्पू को पसंद नहीं था. पप्पू की हत्या के बाद पुलिस ने ललन को पूछताछ के बाद हिरासत में लिया था. लेकिन साक्ष्य के अभाव में उसे छोड़ दिया गया था. इसके अलावा पप्पू द्वारा ललन को मुकदमे से बचाने के लिए 04 से 05 लाख रुपये हड़प लिया गया था.
हत्या में पप्पू की पत्नी थी लाइनर
इस पूरे हत्याकांड के लाइनर की भूमिका मृतक पप्पू की पत्नी संगीता देवी की रही है. वह ललन से प्रेम करने लगी थी और पप्पू के गतिविधि के विषय में सूचना दिया करती थी. हत्या से पूर्व जब पप्पू प्रभात कॉलोनी आवास से चनका के लिए निकला था, इसकी सूचना भी संगीता देवी द्वारा ललन को दी गयी थी.
एसपी ने बताया कि हत्याकांड में प्रयुक्त बाइक की खरीद घटना से दो दिन पूर्व की गयी थी. बाइक की खरीद के लिए संगीता देवी के आइडीबीआइ के एटीएम कार्ड का प्रयोग किया गया था. एसपी ने बताया कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद संगीता देवी फरार हो गयी है. उसके गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.