कार्यभार संभालते ही एक्शन में आये जिलाधिकारी सेंट्रल जेल अस्पताल का किया औचक निरीक्षण
पूर्णिया : पूर्णिया के नये डीएम राहुल कुमार ने सोमवार से विधिवत कार्यभार सम्हाल लिया. वे आज अपने कार्यालय कक्ष में प्रशासनिक पदाधिकारियों से जिले की भौगोलिक और सामाजिक स्थिति का जायजा लिया. इसके बाद वे दफ्तर से सीधे पूर्णिया सेंट्रल जेल के लिए निकले जहां उन्होंने जेल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. करीब 45 […]
पूर्णिया : पूर्णिया के नये डीएम राहुल कुमार ने सोमवार से विधिवत कार्यभार सम्हाल लिया. वे आज अपने कार्यालय कक्ष में प्रशासनिक पदाधिकारियों से जिले की भौगोलिक और सामाजिक स्थिति का जायजा लिया. इसके बाद वे दफ्तर से सीधे पूर्णिया सेंट्रल जेल के लिए निकले जहां उन्होंने जेल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया.
करीब 45 मिनट तक उन्होंने जेल का जायजा लिया. बाद में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि वे जेल अस्पताल में इलाजरत कैदियों के सत्यापन करने गये थे. एेसी सूचना मिली थी कि कुछ बंदी अनावश्यक रूप से जेल अस्पताल में भर्ती हैं.
इसके सत्यापन के लिए अलग से मेडिकल टीम गठित की गयी है जो इस बात का पता करेगी कि इलाजरत बंदियों को वाकई भर्ती रहने की जरूरत है या नहीं.
डीएम ने बताया कि अभी 54 बंदी अस्पताल में एडमिट हैं. डीएम ने जेल अस्पताल की मौजूदा स्थिति पर संतोष जताते हुए कहा कि निरीक्षण के दौरान जेल अस्पताल में डाक्टर मौजूद थे और ओपीडी चालू था. इसके आलावा बंदियों के पुनर्वास और कौशल विकास के लिए जेल के अंदर चल रहे विभिन्न उद्योगों का भी जायजा लिया.
सरकारी योजनाओं को मिलेगी गति: डीएम ने बताया कि अभी जिले की स्थिति का जायजा ले रहा हूं. इसके बाद अपनी प्राथमिकता तय करेंगे. वैसे मौटे तौर पर जिले में चल रही सरकारी योजनाओं को गति दी जायेगी.
खासकर सरकार की सात निश्चय योजना का सही तरीके से कार्यान्वयन किया जायेगा. नीति आयोग द्वारा जारी आकांक्षी जिलों में पूर्णिया भी शामिल है. इस नाते इसपर भी खास नजर रहेगी. बता दें पिछले साल 2019 में नीति आयोग द्वारा देश के 117 आकांक्षी जिलों में शामिल बेगूसराय जिले को चौथा स्थान प्राप्त हुआ था.
इसके लिए डीएम श्री कुमार को नीति आयोग द्वारा चैंम्पियन ऑफ चेंज आवार्ड से सम्मानित किया गया था. उन्होंने बताया कि जिले में ओडीएफ की स्थिति की भी समीक्षा की जायेगी ताकि अगले माह दो अक्तूबर को यह जिला ओडीएफ घोषित की जा सके.
डीएम ने किया कार्यालयों का निरीक्षण, सफाई पर दिया जोर
पूर्णिया. जिलाधिकारी राहुल कुमार ने समाहरणालय स्थित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्थापना शाखा, सामान्य शाखा का निरीक्षण किया. कार्यरत कर्मियों से कार्य संस्कृति की जानकारी लिया.
इसके बाद जिलाधिकारी सूचना एवं विज्ञान केन्द्र पहुंचकर जायजा लिया. जहां साफ सफाई की कमी देखकर नाराजगी जतायी. उन्होंने कार्यालयों में साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया. उन्होंने निलाम पत्र शाखा,परिगमन शाखा, जिला आपूर्ति शाखा एवं विधि शाखा कार्यालय का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान डीएम ने आवश्यक दिशा निर्देश भी प्रभारी पदाधिकारी को देते रहे. निरीक्षण के मौके पर स्थापना शाखा एवं विधि शाखा के प्रभारी पदाधिकारी मोना झा, सामान्य शाखा के प्रभारी पदाधिकारी मो. शाहजहां,जिला निलाम पत्र पदाधिकारी अभिराम त्रिवेदी,जिला आपूर्ति पदाधिकारी नीरज कुमार समेत समाहरणाल के कर्मी मौजूद थे.
आमलोगों से मिलने में परहेज नहीं
एक सवाल के जवाब में डीएम ने बताया कि आमलोग अपनी समस्या को लेकर उनसे बेझिझक मिल सकते हैं. हालांकि अभी एक सप्ताह तक जिले भर के दौरे पर रहेंगे. इसके बाद वे कार्यालय में रहेंगे. अमूमन तय समय पर वे रोजाना लोगों से मिलने की कोशिश करेंगे.
वैसे यहां अबतक की क्या परिपाटी रही है,उसे देख लेते हैं. उन्होंने बताया कि उनका हमेशा से सकारात्मक योगदान रहा है. यहां भी रहेगा. उन्होंने बताया कि पूर्णिया आकर उन्हें अच्छा लगा. करीब ढ़ाई सौ साल पुराने इस जिले का अपना एक अलग महत्व है. इस जिले को साहित्य और संस्कृति विरासत में मिली है.