पूर्णिया : टैंकर-ऑटोरिक्शा की टक्कर में तीन कांवड़ियों की मौत, 3 अन्य घायल
पूर्णिया : बिहार के पूर्णिया जिला के मीरगंज थाना अंतर्गत दमैली गांव के समीप बुधवार को एक तेज रफ्तार टैंकर के एक ऑटोरिक्शा में टक्कर मार देने से ऑटोरिक्शा में सवार तीन कांवड़िये की मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. मीरगंज थाना अध्यक्ष वरूण झा ने बताया कि […]
पूर्णिया : बिहार के पूर्णिया जिला के मीरगंज थाना अंतर्गत दमैली गांव के समीप बुधवार को एक तेज रफ्तार टैंकर के एक ऑटोरिक्शा में टक्कर मार देने से ऑटोरिक्शा में सवार तीन कांवड़िये की मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये.
मीरगंज थाना अध्यक्ष वरूण झा ने बताया कि मृतकों में दो जगदीश सरदार (50) एवं फूलन देवी (40) की पहचान सुपौल जिला के जदिया थाना अंतर्गत खूंट गांव के निवासी के तौर पर हुई, जबकि तीसरे मृतक की तत्काल पहचान नहीं हो पायी है. उन्होंने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए और इस हादसे में गंभीर रूप से जख्मी तीन अन्य व्यक्तियों को बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.