बीकोठी-बिहारीगंज बड़ी रेललाइन का कार्य मार्च तक होगा पूरा

पूर्णिया : बड़हरा कोठी-बिहारीगंज के वासियों के लिए खुशखबरी है. ट्रेन के लिए लोगों को अब और इंतजार नहीं करना पड़ेगा. बड़हरा कोठी-बिहारीगंज बड़ी रेल लाइन का कार्य अगले साल मार्च तक पूरा हो जायेगा. समस्तीपुर मंडल के पीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि बड़हरा कोठी-बिहारीगंज बड़ी रेल लाइन का काम तेजी से चल रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2019 7:25 AM

पूर्णिया : बड़हरा कोठी-बिहारीगंज के वासियों के लिए खुशखबरी है. ट्रेन के लिए लोगों को अब और इंतजार नहीं करना पड़ेगा. बड़हरा कोठी-बिहारीगंज बड़ी रेल लाइन का कार्य अगले साल मार्च तक पूरा हो जायेगा.

समस्तीपुर मंडल के पीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि बड़हरा कोठी-बिहारीगंज बड़ी रेल लाइन का काम तेजी से चल रहा है. मार्च 2020 तक पूरा करने की योजना है.
बनमनखी-बिहारीगंज रेलखंड पर इसी साल बनमनखी जंक्शन से बी.कोठी तक ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया था. रेल अधिकारियों ने तभी भरोसा दिलाया था कि बहुत जल्द ही बी.कोठी से बिहारीगंज तक भी ट्रेन का परिचालन शुरू हो जायेगा. उसका कार्य भी अंतिम चरण में है.
बनमनखी से बी.कोठी स्टेशन के बीच अभी सिर्फ एक सवारी गाड़ी चलती है. पीआरओ श्री कुमार ने बताया कि बनमनखी में लाइट ओवरब्रिज निर्माण किया जायेगा. इसके लिए प्रस्ताव तैयार करते रेलवे बोर्ड को भेजा गया है. अगर लाइट आरओबी बन गया तो लोगों को सुलभ आवाजाही की सुविधा मिलेगी.
हालांकि लाइट ओवरब्रिज पर भारी व बड़े वाहनों की आवाजाही नहीं हो पायेगी लेकिन बाइक, कार, पिकअप भान जैसे वाहनों की आवाजाही से लोगों को राहत मिलेगी. उन्होंने बताया कि पूर्णिया कोर्ट और बनमनखी स्टेशन पर शेड विस्तार किया जायेगा. पूर्णिया कोर्ट में 32 मीटर और बनमनखी में 64 मीटर शेड निर्माण किये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version