शहर में कच्ची सड़क पर फिसल घायल हो रहे लोग

धमदाहा : धमदाहा थाना क्षेत्र के दमगाड़ा पंचायत में पूर्व मुखिया की दबंगई का मामला सामने आया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि दमगड़ा पंचायत के पूर्व मुखिया एक महादलित युवक को हाथ-पैर बांधकर डंडे से पिटाई कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2019 6:27 AM

धमदाहा : धमदाहा थाना क्षेत्र के दमगाड़ा पंचायत में पूर्व मुखिया की दबंगई का मामला सामने आया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि दमगड़ा पंचायत के पूर्व मुखिया एक महादलित युवक को हाथ-पैर बांधकर डंडे से पिटाई कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर यह वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में यह स्पष्ट रूप से यह दिख रहा है कि महादलित युवक के हाथ- पैर को बांध कर जमीन पर लिटाकर पूर्व मुखिया डंडे से पिट रहे हैं और आसपास करीब दर्जन भर लोग मूकदर्शक बने हुए हैं.
हालांकि पूर्व मुखिया के द्वारा युवक को क्यों पीटा जा रहा है, इस बात का स्पष्ट कारण का पता नहीं चल पाया है. वहीं इस संबंध में धमदाहा के प्रभारी थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद ने बताया कि उनको घटना की जानकारी नहीं है, न ही अबतक पीड़ित के द्वारा कोई आवेदन ही दिया गया है. हालांकि उन्होंने कहा कि वीडियो के आधार पर पिटाई करने वाले को चिह्नित कर उनपर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version