विवाद के कारण महानगर जदयू अध्यक्ष का चुनाव टला
पूर्णिया : पार्टी में आपसी गुटबाजी और बढ़ते विवाद के कारण महानगर जदयू का चुनाव टाल दिया गया. तयशुदा कार्यक्रम के तहत गुरुवार को चुनाव होना था लेकिन विवाद को देखते हुए चुनाव स्थगित कर देना पड़ा. पार्टी संगठन के चुनाव निर्वाचन पदाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि महानगर अध्यक्ष पद को लेकर उम्मीदवारों की […]
पूर्णिया : पार्टी में आपसी गुटबाजी और बढ़ते विवाद के कारण महानगर जदयू का चुनाव टाल दिया गया. तयशुदा कार्यक्रम के तहत गुरुवार को चुनाव होना था लेकिन विवाद को देखते हुए चुनाव स्थगित कर देना पड़ा. पार्टी संगठन के चुनाव निर्वाचन पदाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि महानगर अध्यक्ष पद को लेकर उम्मीदवारों की काफी भीड़ थी.
इन उम्मीदवारों के बीच आम सहमति नहीं बनने और विवाद को टालने के लिए चुनाव स्थगित करना लाजिमी था. इसलिए चुनाव स्थगित करते हुए प्रदेश नेतृत्व को अध्यक्ष के मनोनयन के लिए अधिकृत कर दिया गया. इधर चुनाव स्थगित कर देने पर पार्टी के कई नेता क्षुब्ध हैं. इस कार्रवाई को गैर लोकतांत्रिक बताते हुए उनलोगों ने इस्तीफा की धमकी दी है.
गौरतलब है कि महानगर जदयू अध्यक्ष पद के लिए दस अभ्यर्थियों ने नामजदगी के पर्चे भरे थे. गुरुवार को मतदान होना था. एेन मौके पर चुनाव स्थगित हो गया जिससे कई अभ्यर्थी नाराज हो गये. जिन दस अभ्यर्थियों ने पर्चे भरे उनमें उदय राय, श्रीलाल महतो, अमरेन्द्र कुशवाहा, रंजन राय, सुनील राय, प्रकाश सिंह पटेल, राजेश केशरी, मो. कमाल, मुरारी सिंह एवं राखी मेहता के नाम शामिल हैं.
इन दस अभ्यर्थियों में से नाराज चार अभ्यर्थी अरविन्द कुमार राय उर्फ उदय राय, अमरेन्द्र कुमार कुशवाहा, राखी देवी और सुनील राय समेत सवा सौ सदस्यों के संयुक्त हस्ताक्षर से पार्टी आलाकमान को एक पत्र भेजा गया है. पत्र में कहा गया है कि दस में से छह अभ्यर्थी महानगर अध्यक्ष पद का चुनाव लोकतांत्रिक तरीके से होने के पक्षधर हैं. इससे कार्यकर्ताओं का विश्वास और मनोबल दल के प्रति बढ़ता है.
लेकिन किसी खास व्यक्ति के प्रभाव में आकर चुनाव स्थगित कर दिया गया जो गलत है. इन लोगों ने नये प्रेक्षक और जिला निर्वाचन पदाधिकारी की देखरेख में पार्टी के संविधान के अनुरूप चुनाव कराने की मांग की है. साथ ही यह भी धमकी दी है कि अगर एेसा नहीं होता है तो पत्र में शामिल सदस्यों का सामूहिक इस्तीफा समझकर स्वीकार करें. इस पद पर अभी नीलृ सिंह पटेल हैं.
जदयू के जिलाध्यक्ष पद पर दोबारा निर्विरोध चुने गये शंभु प्रसाद मंडल
पूर्णिया : जदयू के जिला अध्यक्ष पद के लिए शंभू प्रसाद मंडल दोबारा निर्विरोध चुन लिये गये. जिला जदयू अध्यक्ष पद के लिए शुक्रवार को मतदान होना था लेकिन श्री मंडल के विरोध में किसी ने पर्चा नहीं भरा. इसलिए मतदान से एक दिन पूर्व ही श्री मंडल निर्विरोध चुन लिये गये. जदयू संगठन के चुनाव निर्वाचन पदाधिकारी मनोज पासवान एवं प्रेक्षक जगदीश प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार को इसकी विधिवत घोषणा की जायेगी. 65 वर्षीय श्री मंडल पार्टी में गंभीर,अनुभवी और सरल स्वभाव के लिए जाने जाते हैं.
संगठन पर उनकी पकड़ है. गुरुवार को पूर्णिया के टाउन हॉल में चुनावी प्रक्रिया के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता हरिप्रसाद मंडल, गोपाल ठाकुर, राकेश सिंह, श्रीलाल महतो, मो. आजाद,जिला परिषद सदस्य, प्रकाश पटेल,चंदन सिंह पटेल, आशीष रमण उर्फ लिटिल झा, पप्पू गिरी, युवा जनता दल (यू) के जिला प्रवक्ता प्रदीप कुमार मेहता के आलावा छः प्रखंड अध्यक्षों में बी कोठी के तारानंद सिंह, पूर्णिया पूर्व के शिव कुमार सिंह, रूपौली के सुरेंद्र नारायण मंडल, भवानीपूर के शंकर शर्मा, के नगर के उदय कुमार शुक्ला, जलालगड के संतोष विश्वास ,संजय कुमार बबलू, कमलेश कुमार सिंह ,टुनटुन आलम राजेश कुमार, श्रीनगर के बीपीन शर्मा इत्यादी लोग उपस्थित थे.