30 तक वोटर सत्यापन का काम करें पूरा
रानीपतरा : पूर्णिया पूर्व प्रखंड में चल रहे मतदाता सत्यापन अभियान करे लेकर एसडीओ डॉ बिनोद कुमार ने बीएलओ के साथ समीक्षात्मक बैठक प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में की. बैठक में सदर एसडीओ डॉ बिनोद कुमार ने सभी बीएलओ को सख्त निर्देश दिया कि 30 सितंबर तक हर हाल में मतदाता सत्यापन का कार्य पूर्ण […]
रानीपतरा : पूर्णिया पूर्व प्रखंड में चल रहे मतदाता सत्यापन अभियान करे लेकर एसडीओ डॉ बिनोद कुमार ने बीएलओ के साथ समीक्षात्मक बैठक प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में की. बैठक में सदर एसडीओ डॉ बिनोद कुमार ने सभी बीएलओ को सख्त निर्देश दिया कि 30 सितंबर तक हर हाल में मतदाता सत्यापन का कार्य पूर्ण करना है. कार्य में लापरवाही बतरने वाले बीएलओ पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
बताते चलें कि मतदाता सत्यापन अभियान एक सितंबर से 30 सितंबर तक चलेगा. सूची के प्रारूप का प्रकाशन 15 अक्तूबर तथा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी 2020 को किया जायेगा. इस अवधि में मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी अपने निर्धारित क्षेत्र में घर-घर जाकर निर्वाचक का सत्यापन करेंगे. निर्वाचक सत्यापन क्रम में निर्वाचक को भारतीय पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, राशन कार्ड तथा 14 मान्य कागजात में से किसी एक की छायाप्रति उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा.
इस अवधि में मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी अपंजीकृत निर्वाचक, मृत मतदाता व स्थानांतरित मतदाता के संबंध में पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे. उपस्थित बीएलओ को जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी अनिरुद्ध प्रसाद यादव ने निर्वाचक सत्यापन कार्यक्रम के दौरान की जाने वाली गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया. उप निर्वाचन पदाधिकारी अनिरुद्ध प्रसाद यादव ने बताया कि मतदाता वोटर हेल्पलाइन एप या आवेदक आयोग के वेबसाइट पर भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
इसके साथ ही मतदाताओं के लिए बनाये गये कॉल सेंटर नंबर 1950 के माध्यम से अपने या अपने परिवार के अन्य सदस्यों के डिटेल का सत्यापन करवा सकते हैं. आवेदन के सत्यापन कार्यक्रम के पश्चात एकीकृत प्रारूप निर्वाचक सूची का प्रकाशन 15 अक्तूबर को किया जायेगा.
इसके लिए दावा व आपत्ति 15 अक्तूबर से 30 नवंबर तक स्वीकार किये जायेंगे. दावा व आपत्ति का निष्पादन 15 दिसंबर व निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी 2020 को भारत निर्वाचन आयोग की ओर से निर्धारित तिथि को किया जायेगा .
वहीं उन्होंने कहा कि सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को कमजोर वर्ग के निर्वाचक, पीडब्ल्यूडी वोटर आदि जो निर्वाचक सूची में नाम दर्ज करने की अर्हता रखते है, परंतु उनका नाम निर्वाचक सूची में दर्ज नहीं है. सभी को चिह्नित कर उनका नाम निर्वाचक सूची में दर्ज करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही दो जगह नाम रखने वाले व्यक्ति का नाम काटकर एक जगह करने का निर्देश दिया गया है .
इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार, बीपीआरओ धर्मेंद्र सहनी, बीइओ मजहर सऊद सहित प्रखंड के सभी बीएलओ उपस्थित थे.
इपिक सुधार काम में लायें तेजी
जलालगढ़. सोमवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार कक्ष में डीसीएलआर ने क्षेत्र के सभी बीएलओ के साथ बैठक की. डीसीएलआर रवींद्र कुमार चौधरी ने निर्देश दिया कि मतदाताओं के नाम शुद्धिकरण से संबंधित फोटो, उम्र आदि की सुधार के लिए कार्य में तेजी से लाएं.
साथ ही मतदाताओं को इसकी जानकारी दी जाये और किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इस पर विशेष ध्यान देना है. उन्होंने बताया कि 30 सितंबर तक इस काम को पूरा कर लेना है. मौके पर बीडीओ मोनालिसा प्रियदर्शनी सहित प्रखंड के निर्वाचन कर्मी व सभी बीएलओ मौजूद थे.