शांतिपूर्ण वातावरण में मनायें दशहरा का पर्व
पूर्णिया : समाहरणालय सभागार में सोमवार को दुर्गा पूजा व दशहरा के त्योहार को शांति व सदभाव पूर्ण वातावरण में मनाने के लिए शांति समिति की बैठक की गयी. बैठक में सभी प्रशासनिक अधिकारी व समाजसेवी शामिल हुए. बैठक की अध्यक्षता करते डीएम राहुल कुमार ने विधि व्यवस्था संबंधी जानकारी देते हुए आवश्यक दिशा निर्देश […]
पूर्णिया : समाहरणालय सभागार में सोमवार को दुर्गा पूजा व दशहरा के त्योहार को शांति व सदभाव पूर्ण वातावरण में मनाने के लिए शांति समिति की बैठक की गयी. बैठक में सभी प्रशासनिक अधिकारी व समाजसेवी शामिल हुए.
बैठक की अध्यक्षता करते डीएम राहुल कुमार ने विधि व्यवस्था संबंधी जानकारी देते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया. उन्होंने दुर्गा पूजा के अवसर पर हर हाल में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पित है. इसके लिए प्रशासनिक तैयारी पूर्व से की जा रही है. डीएम ने कहा कि विधि व्यवस्था की अनुश्रवण स्वयं कर रहे है. इसके लिए अधिकारियों को लगातार दिशा निर्देश देकर अनुपालन भी कराया जा रहा है.
डीएम ने विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देश दिया कि सभी महत्वपूर्ण पूजा पंडालों के पास सुरक्षा के लिए गार्डवायर लगाने तथा प्रतिमा विसर्जन व जुलूस मार्ग में बिजली तारों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया. दुर्गा पूजा व दशहरा के पूर्व इतिहास संबंधी जानकारी प्राप्त करने के साथ वर्तमान में शांति व सदभाव पूर्ण दुर्गा पूजा संपन्न कराने पर विस्तार से चर्चा की गयी. उपस्थित जन प्रतिनिधियों व समाजसेवियों द्वारा अपना-अपना सुझाव भी दिये गये.
डीएम ने आम लोगों की सुविधा के लिए शहर में सभी खराब पड़े हाई मास्ट लाइट को तुरंत ठीक कराने तथा पूजा स्थल पर बैरेकेटिंग व लाईटिंग की व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया है. डीएम ने सभी आयोजकों से लाइसेंस की शर्तो का शत प्रतिशत अनुपालन करने तथा जिलावासियों से त्योहार को शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की है.
बैठक में नगर निगम महापौर सविता देवी, अपर समाहर्ता मो.तारिक इकबाल, नगर आयुक्त विजय कुमार सिंह, सदर एसडीओ विनोद कुमार, डीसीएलआर सदर संजय कुमार सिंह, धमदाहा, बनमनखी,बायसी के एसडीओ व डीसीएलआर,वरीय उप समाहर्ता अभिराम त्रिवेदी, सभी अनुमंडल के एसडीपीओ,पूर्व विधायक गुलाम हुसैन, स्वाति वैश्यंत्री समेत कई गण्यमान्य मौजूद थे.
पुलिस गस्ती तेज करने का निर्देश
डीएम ने दुर्गा पूजा को लेकर सभी थाना को निर्देश दिया है कि लगातार गस्ती कार्य में तेजी लाएं. गस्ती के दौरान सभी थनाध्यक्ष स्थानीय बस स्टैंड, होटल, लॉज व रेलवे स्टेशन आदि स्थानों पर चेकिंग अभियान प्रतिदिन चलाने का निर्देश दिया है. उन्होंने स्थानीय स्तर पर बीडीओ व सीओ को भी थाना के साथ समन्वय स्थापित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
डीजे के उपयोग पर रहेंगा प्रतिबंध
डीएम ने पूर्व की भांति इस वर्ष भी दुर्गापूजा विसर्जन में डीजे के उपयोग पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाया गया है. किसी भी विसर्जन यात्रा या जुलूस में डीजे पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा. इसके साथ ही भड़काउ व अश्लील गानों के प्रसारन पर प्रतिबंध रहेगा.
बाजार में बिकने वालें गानों की सीडी,पेनड्राईव व मेमोरी कार्ड बेचने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी. अनुमंडल पदाधिकारी के स्तर पर सभी डीजे प्रबंधकों से पूर्व में बैठक कर जानकारी दे दी जाएगी. इसके बावजूद डीजे का उपयोग करने पर डीजे को जप्त कर कठोर कार्रवाई किया जायेगा. सभी एसडीओ को लाउडस्पीकर एक्ट का सख्ती से अनुपालन करने का निर्देश दिया गया है.