पूर्णिया : जिस जर्जर सड़क के जीर्णोद्धार की मांग वर्षों से की जा रही थी वह तो बनी नहीं पर मधुबनीवासियों की फजीहत हो गयी. ठेका कंपनी की लापरवाही के कारण मधुबनी में जहां लोगों का घर से निकलना दूभर हो गया है वहीं बाजार का कारोबार मार खा गया है. ग्राहकी टूट जाने से अधिकांश दुकानों को बंद कर देना पड़ा.
Advertisement
सड़क बनी नहीं पर मधुबनीवासियों की हो गयी फजीहत, कई दुकानें बंद
पूर्णिया : जिस जर्जर सड़क के जीर्णोद्धार की मांग वर्षों से की जा रही थी वह तो बनी नहीं पर मधुबनीवासियों की फजीहत हो गयी. ठेका कंपनी की लापरवाही के कारण मधुबनी में जहां लोगों का घर से निकलना दूभर हो गया है वहीं बाजार का कारोबार मार खा गया है. ग्राहकी टूट जाने से […]
आलम यह है कि अब लोग कहने लगे हैं कि इससे बेहतर तो हमारी वही जर्जर सड़क ठीक थी. यह अलग बात है कि अचानक उत्पन्न हुए इस संकट को लेकर अंदर ही अंदर आक्रोश भी सुलग रहा है.
दरअसल, मधुबनी चौक से सिपाही टोला और डॉलर हाउस होते हुए माता स्थान तक सड़क का निर्माण शुरू किया गया है. हालांकि टेंडर के हिसाब से इस सड़क का काम दो माह पहले ही पूरा हो जाना चाहिए था पर इसका काम देर से शुरू किया गया. इधर, करीब पंद्रह दिन पूर्व नयी सड़क के निर्माण के लिए जर्जर सड़क को उखाड़ कर तीन से चार फीट तक गड्ढा कर दिया गया.
वैसे दुकानदारों ने इस पर यह कहकर आपत्ति जतायी कि जब देर हो ही गया है तो इसे दुर्गा पूजा के बाद शुरू किया जाये ताकि उनकी दुकानदारी को नुकसान न हो. मगर, एक दिन में निर्माण पूरा करने का भरोसा दिला कर जेबीसी मशीन से गड्ढे बना दिये गये. मगर, पांच दिन बीत गये, गड्ढा जस का तस है. आलम यह है कि गड्ढा होने के कारण लोगों की आवाजाही ठप हो गयी.
इधर लगातार बारिश भी हो रही है जिससे यह सड़क कहीं तालाब तो कहीं धान का खेत नजर आने लगी है. आने जाने के लिए पगडंडीनुमा नाले पर चढ़ा ढक्कन है और उस पर भी चलना खतरे से खाली नहीं है क्योंकि पैर फिसलते ही लोग गड्ढे में गिर सकते हैं. इस रोड में सैकड़ों दुकानें हैं और दुकानदारों ने दुर्गा पूजा के लिए पूंजी लगा कर विशेष तैयारी भी कर रखी थी. मगर सड़क नहीं होने के कारण ग्राहकों ने इन दुकानों से मुंह मोड़ लिया है जबकि दुकान तक लोकल लोगों का पहुंचना मुश्किल हो गया है.
कहते हैं स्थानीय नागरिक
पिछले पंद्रह दिनों से ठेकेदार द्वारा सड़क बनाने के लिए गड्ढा कर छोड़ दिया गया है. इससे कई परेशानियां उत्पन्न हो गईं हैं. सड़क पर गड्ढा होने के कारण लोगों की आवाजाही बंद हो गयी है. सड़क दिन के उजाले में भी सुनसान रहता है. जबकि पंद्रह रोज पहले इसी सड़क पर सुबह से चहल पहल शुरू हो जाती थी. गड्ढा छोड़ देने से स्थिति भयावह हो गयी है.
रंजीत कुमार
मधुबनी बड़ी मस्जिद से लेकर मधुबनी बाजार तक सड़क की स्थिति नारकीय है. सड़क पर गड्ढा छोड़ देने से प्रतिदिन छोटे-छोटे बच्चे गिर रहे हैं. महिलाएं घर से निकल नहीं पा रही है. स्कूली बच्चे गिरते-पड़ते स्कूल जाते हैं. लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो गया है. हम सबकी परेशानी को कोई देखने वाला नहीं है. यहां का दृश्य अभी भयावह बना है.
सुशील कुमार
जिस समय सड़क बनाने के लिए खुदाई शुरू हुई थी और एक दिन में निर्माण का भरोसा दिलाया गया था उस समय बहुत खुशी हुई थी. लेकिन सड़क बनाने के नाम पर विगत पंद्रह दिनों से गड्ढा खोद कर छोड़ देने से वह खुशी अब गम में तब्दील हो गयी है. यदि हम सबको यह मालूम रहता कि गड्ढा कर छोड़ दिया जायेगा तो कभी भी ऐसा नहीं करने नहीं देते.
मो. सफवान हेदर
सड़क बनने से हम सबको बहुत ही लाभ होगा. लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि पंद्रह दिनों से गड्ढा कर छोड़ दें. दुकानदारी चौपट हो गयी है. सामने दुर्गा पूजा है. सड़क कब बनेगी यह अभी भी ठीकेदार द्वारा स्पष्ट नहीं किया गया है. हम दुकानदारों की बिक्री पर ग्रहण लग चुका है. सड़क पर गड्ढा होने से ग्राहक दुकान तक नहीं पहुंच पा रहे हैं.
बासुदेव ठाकुर
बड़ी मस्जिद न्यू सिपाही टोला ऐसी जगह है जहां रोजाना हजारों लोगों की आवाजाही होती है. मस्जिद में लोग नमाज अदा करने के लिए आते हैं. लेकिन सड़क पर गड्ढा और कीचड़ रहने के कारण मस्जिद आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. इतनी बड़ी समस्या होने के बावजूद आज तक कोई जनप्रतिनिधि देखने तक नहीं आये.
मो. अकरम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement