14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलजमाव से निबटने में जुटा निगम, बनाया एक्शन प्लान

पूर्णिया : चार दिनों की बारिश से जलमग्न हुए शहर के वार्डों में न केवल जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है बल्कि वहां महामारी से बचाव के लिए दवा का छिड़काव भी किया जा रहा है. मच्छड़ों को मारने के लिए भी निगम ने एक्शन प्लान तैयार किया है. इसके साथ ही […]

पूर्णिया : चार दिनों की बारिश से जलमग्न हुए शहर के वार्डों में न केवल जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है बल्कि वहां महामारी से बचाव के लिए दवा का छिड़काव भी किया जा रहा है. मच्छड़ों को मारने के लिए भी निगम ने एक्शन प्लान तैयार किया है. इसके साथ ही सभी पूजन स्थलों के आस-पास विशेष सफाई की व्यवस्था शुरू कर दी गयी है. शहर के मोहल्लों में जलजमाव व कचड़ा से निबटने के लिए नगर निगम ने युद्ध स्तर पर काम शुरू कर दिया है.

दरअसल, चार दिनों की बारिश शहर के कई मुहल्लों के लिए आफत बन गयी है. इसे गंभीरता से लेते हुए निगम ने बारिश थमते ही सबसे पहले उन मुहल्लों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव शुरू किया है जहां बारिश से जलजमाव की समस्या बनी हुई है. इसके बाद शहर अन्य हिस्सों में छिड़काव की योजना है.
नगर निगम के इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग भी शामिल है. ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव में 15 कर्मियों को लगाया गया है. यहां उल्लेख्य है कि बारिश से सबसे ज्यादा वार्ड नंबर 24, 25, 26, 27, 28, 29, 31, 34, 35, 39, 41, 42, 39, 03 प्रभावित हैं जहां ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है. उपलब्ध जानकारी के अनुसार, शहर की निचले हिस्सों में जहां ज्यादा जलजमाव है वहां हेलोजन टेबलेट भी प्रत्येक घर में देने की व्यवस्था है. इसके लिए 50 हजार टेबलेट जलजमाव वाले क्षेत्रों में वितरित होगा.
खोदे गये गड्ढे से बारिश का पानी निकाला
इधर, दुर्गा पूजा को देखते हुए मधुबनी से न्यू सिपाही टोला माता चौक के बीच सड़क के लिए खोदे गये गड्ढे से बारिश का पानी गुरुवार को निकाला गया. इसके लिए टैंकर और बोरिंग की व्यवस्था की गई. ज्ञात हो कि मधुबनी बाजार से न्यू सिपाही टोला माता चौक तक सड़क निर्माण कार्य जारी है. इसके कारण सड़क पर गड्ढा किया गया है. लेकिन पिछले दिनों बारिश के चलते गड्ढा ने नदी का रूप ले लिया था. पानी निकालने के बाद यहां भी ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जायेगा.
मोहल्ले की सफाई
पूर्णिया. दशहरा पूजा को लेकर वार्ड 24 में हर गली मुहल्ले की सफाई शुरू कर दिया है. इससे लोगों में काफी उत्साह है. हालांकि लोग इसे नाकाफी बता रहे हैं. स्थानीय लोगों ने सफाईकर्मियों की संख्या बढ़ाने की मांग की है और कहा है कि जब तक संख्या नहीं बढ़ायी जायेगी तब तक पूरा वाड्र साफ नहीं होगा.
छह बैरल कोल्ड फॉगिंग मंगाने का ऑर्डर
दूसरी तरफ शहर में बारिश की पानी घटने के बाद महामारी जैसी बीमारी को देखते नगर निगम ने मच्छड़ों को मारने के लिए नया एक्शन प्लान तैयार किया है. अब डीजल से होनेवाली फॉगिंग के बदले कोल्ड मशीन से दवा का छिड़काव किया जायेगा. यह पानी से चलेगा और धुआं भी नहीं निकलेगा.
इससे मच्छड़ भागने की जगह मारे जायेंगे. यह छिड़काव इसी हफ्ते से शहर में शुरू किया जायेगा. शहर के छोटे व बड़े नाला में कोल्ड फॉगिंग का छिड़काव किया जायेगा. इसके प्रभाव से मच्छड़ का लार्वा और मच्छड़ मरेगा. इसके लिए नगर निगम ने 6 बैरल कोल्ड फॉगिंग मंगाने का ऑर्डर किया है. एक बैरल में 240 लीटर क्षमता है. इससे विभिन्न वार्डों में छिड़काव किया जायेगा.
कहती हैं मेयर
पिछले दिनों हुई बारिश से शहर के कई मोहल्ले में जलजमाव की समस्या हो गई थी. उन सभी स्थानों पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव शुरू किया गया है. शहर में साफ-सफाई युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. दुर्गा पूजा को देखते हुए मंदिरों के आस-पास विशेष सफाई की जा रही है. नगर वासियों से अपील है कि मंदिर के आस-पास या उस रास्ते पर कहीं भी कचरा न फेंके. अगर कचरा दिखाई दे तो इसकी शिकायत अविलम्ब करें.
सविता देवी, महापौर नगर निगम
नगर आयुक्त बोले
शहर में जिस स्थानों पर जलजमाव की समस्या हुई थी उस स्थानों पर 15 कर्मियों द्वारा विभिन्न वार्डों में छिड़काव शुरू कर दिया गया है. महामारी व मलेरिया बीमारी की आशंका को देखते हुए इसी हफ्ते से कोल्ड फॉगिंग शुरू की जायेगी. इसके तहत शहर के छोटे-बड़े नाला में छिड़काव किया जायेगा. जलजमाव जैसे स्थानों पर हेलोजन टेबलेट का वितरण किया जा रहा है.
विजय कुमार सिंह, नगर आयुक्त
सभी पदाधिकारी व कर्मियों के अवकाश रद्द
पूर्णिया. डीएम राहुल कुमार ने दुर्गा पूजा के मद्देनजर विधि व्यवस्था बनाये रखने हेतु मुख्यालय एवं क्षेत्रीय कार्यालय के सभी पदाधिकारियों का अवकाश रद्द कर दिया गया है. साथ ही अपने अधीनस्थ पर्यवेक्षीय स्तरीय पदाधिकारियों को भी मुख्यालय में बने रहने का निर्देश दिया है. मुख्यालय स्थित सभी शाखा एवं जिले के सभी क्षेत्रीय कार्यालय में पदस्थापित सभी कर्मी का अवकाश रद्ध किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें