आतंकी की आशंका को लेकर अलर्ट पर पूर्णिया रेल पुलिस

पूर्णिया : भारतीय सीमा में आतंकियों की घुसने की सूचना के मुतल्लकि रेल मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर जिले के सभी रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. इस निर्देश के आलोक में रेल पुलिस पूरी तरह अलर्ट है. स्टेशनों की सुरक्षा सख्त करने के साथ-साथ स्टेशन एवं ट्रेनों में कड़ी चौकसी बरती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2019 9:19 AM

पूर्णिया : भारतीय सीमा में आतंकियों की घुसने की सूचना के मुतल्लकि रेल मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर जिले के सभी रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. इस निर्देश के आलोक में रेल पुलिस पूरी तरह अलर्ट है. स्टेशनों की सुरक्षा सख्त करने के साथ-साथ स्टेशन एवं ट्रेनों में कड़ी चौकसी बरती जा रही है. किसी पर संदेह होने पर उसकी तलाशी भी ली जा रही है. जिला मुख्यालय में पूर्णिया जंक्शन एवं पूर्णिया कोर्ट स्टेशन हैं जहां संदिग्धों की तलाश जारी है.

गौरतलब है कि समस्तीपुर के मंडल रेल सुरक्षा आयुक्त मुजफ्फरपुर व कटिहार रेल पुलिस अधीक्षक के साथ पूर्णिया व अररिया समेत 15 जिलों के डीएम व एसपी को पत्र लिख कर आतंकी घुसपैठ के प्रति अगाह किया है और इन सभी जिलों में विशेष सुरक्षा की जरूरत बतायी है. रेल सुरक्षा आयुक्त ने सुरक्षा में लगे रेल अधिकारियों को इस नजरिये से कड़ी चौकसी का निर्देश दिया है.
सुरक्षा आयुक्त ने अपने पत्र में लिखा है कि समस्तीपुर रेल मंडल का अधिकांश रेलवे परिक्षेत्र नेपाल की सीमा से सटा हुआ है और इस कारण आतंकी घटनाओं की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता. मंडल रेल आयुक्त ने अपने पत्र में महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त के निर्देशों का हवाला देते हुए संदिग्धों का पहनावा एवं उनकी हुलिया का भी जिक्र किया है.
इधर, कटिहार-जोगबनी रेलखंड में पूर्णिया जंक्शन पर सुरक्षा चाक चौबंद कर दी गयी है. यहां आरपीएफ और जीआरपी के जवान न केवल स्टेशन पर आने-जाने वालों पर पैनी नजर रख रहे हैं बल्कि ट्रेनों पर चढ़ने और उससे उतरने वालों के बीच संदिग्ध चेहरों की तलाश भी की जा रही है.
रेल सूत्रों ने बताया कि रेल आइजी के निर्देशों के आलोक में पूर्णिया जंक्शन के पूरे रेल परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है जबकि चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है. सूत्रों ने बताया कि इसके अलावा इस रेलखंड पर चलने वाली सभी ट्रेनों में रेल पुलिस नजर रख रही है.
कई जवान सादे वेश में भी यात्रियों की तरह सफर करते हुए संदिग्ध चेहरे ढूंढ़ रहे हैं. इतना ही नहीं, पूर्णिया जंक्शन पर आने वाली ट्रेनों का स्कॉट भी किया जा रहा है. खास तौर पर रात में चलने वाली ट्रेनों पर विशेष नजर रखी जा रही है. इस रेलखंड पर रौतारा, रानीपतरा, कसबा, गढ़बनैली और जलालगढ़ स्टेशनों पर भी रेल पुलिस चौकस है.
महज तीन जवानों के भरोसे सुरक्षा व्यवस्था
समस्तीपुर रेल मंडल अंतर्गत पूर्णिया कोर्ट स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था महज आरपीएफ के तीन जवानों के भरोसे है. हालांकि यह स्टेशन पुराना है पर इसे हाल के सालों में विकसित स्वरूप मिला है. इस लिहाज से सुरक्षा बलों की संख्या यहां अधिक नहीं हो सकी है. इसके लिए सभी कार्य प्रोसेस में हैं.
यहां के स्टेशन अधीक्षक मृत्युंजय मिश्र जो व्यवस्था है उसी के सात हर कोई चौकस हैं. उन्होंने बताया कि जरूरत पड़ने पर पूर्णिया जंक्शन से जीआरपी बल को बुला लिया जाता है. पूर्णिया कोर्ट स्टेशन जिला मुख्यालय में अवस्थित है पर इसके बावजूद सुरक्षा की मामले में यह कई सुविधाओं से वंचित है. स्टेशन अधीक्षक श्री मिश्र बताते हैं कि धीरे-धीरे सुविधाएं बहाल हो रही हैं.
कहते हैं स्टेशन अधीक्षक
रेलवे के उच्चाधिकारियों के आदेश के आलोक में पूर्णिया जंक्शन पर आरपीएफ और जीआरपी के जवान सुरक्षा को लेकर मुस्तैद हैं. रेल कैंपस ही नहीं इस स्टेशन पर रुकने वाली ट्रेनों की भी निगरानी की जा रही है. स्टेशन कैंपस में रेल पुलिस पूरी तरह सजग और चौकस है.
मुन्ना कुमार, स्टेशन अधीक्षक, पूर्णिया जंक्शन

Next Article

Exit mobile version