अबतक 129 रोगियों का उपचार, 62 में डेंगू की पुष्टि
पूर्णिया : सदर अस्पताल के डेंगू वार्ड में इस साल में अबतक कुल 129 रोगी का उपचार किया गया है. पिछले दो दिन में पांच रोगी को भर्ती किया गया है. इनमें सरसी की सरस्वती देवी, पोखरिया की तैजुन, रुपौली की अंजली, मधेपुरा के धर्मेंद्र कुमार और अररिया के नीरज शामिल हैं. सिविल सर्जन डॉ. […]
पूर्णिया : सदर अस्पताल के डेंगू वार्ड में इस साल में अबतक कुल 129 रोगी का उपचार किया गया है. पिछले दो दिन में पांच रोगी को भर्ती किया गया है. इनमें सरसी की सरस्वती देवी, पोखरिया की तैजुन, रुपौली की अंजली, मधेपुरा के धर्मेंद्र कुमार और अररिया के नीरज शामिल हैं. सिविल सर्जन डॉ. मधुसूदन प्रसाद व अधीक्षक डॉ. इन्द्रनारायण के निर्देश पर डेंगू वार्ड में डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मी तत्पर हैं.
इधर, एलीजा टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद जिले में 62 रोगियों में डेंगू की पुष्टि हुई है. आइडीएसपी नीरज कुमार निराला ने बताया कि तापमान में गिरावट के बाद डेंगू का असर काफी कम हो गया है. तापमान में थोड़ी और गिरावट आने के बाद इसका प्रभाव पूरी तरह से खत्म हो जायेगा.