रानीपतरा : पूर्णिया पूर्व प्रखंड के 19 पंचायतों के पैक्स चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गयी है. अध्यक्ष पद को लेकर पंचायतों में कई दावेदारी हो रहे हैं. मतदाताओं के बीच पकड़ बनाने के लिए गांव गांव में संभावित प्रत्याशी बैठक कर विचार विमर्श करने लगे हैं.
Advertisement
पूर्णिया पूर्व प्रखंड में प्रथम चरण में होगा चुनाव
रानीपतरा : पूर्णिया पूर्व प्रखंड के 19 पंचायतों के पैक्स चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गयी है. अध्यक्ष पद को लेकर पंचायतों में कई दावेदारी हो रहे हैं. मतदाताओं के बीच पकड़ बनाने के लिए गांव गांव में संभावित प्रत्याशी बैठक कर विचार विमर्श करने लगे हैं. फिलहाल पैक्स अध्यक्ष पद के लिए ही […]
फिलहाल पैक्स अध्यक्ष पद के लिए ही दावेदारी की बात हो रही है जबकि 11 सदस्य के लिए कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है. वही प्रशासन ने शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव कराने की तैयारी शुरू कर दी है. पूर्णिया पूर्व प्रखंड में प्रथम चरण में चुनाव होना है जिसके लिए प्रखंड मुख्यालय में होने वाले नामांकन काउंटर की व्यवस्था तथा अन्य जरूरी कागजात व कर्मियों की नियुक्ति प्रक्रिया तेज दी गयी है.
जबकि पंचायत स्तर पर मतदान केंद्र की भौतिक स्थिति तथा सत्यापन किया जा रहा है. प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी अजय कुमार व प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी कैलाश कुमार कौशल ने संयुक्त रूप से बताया कि प्रखंड क्षेत्र के सभी 19 पंचायतों पैक्स चुनाव होना है. कुल वोटरों की संख्या 24070 है.
रजीगंज पंचायत पैक्स में वोटरों की संख्या 1563, वीरपुर में 975, बेलौरी में 743, लालगंज में 1026, बियारपुर में 1013, भोगा करियात में 1611, महाराजपुर में 1359, विक्रमपुर में 734, गौरा में 1310, रामपुर में 1095, चांदी में 2779, डिमिया छतरजान में 2182, मरंगा पश्चिम में 430, मरंगा पूरब में 1243, हरदा में 1545, हंसदा में 1016, सिकंदरपुर में 1302, अब्दुल्ला नगर में 814, कवैया में 2144 वोटर हैं.
26 नवंबर से नामांकन, 9 दिसंबर को मतदान : उन्होंने बताया कि पहले चरण में हो रहे चुनाव के लिए सूचना का प्रकाशन 11 नवंबर को हो गया है. नामांकन प्रक्रिया 26 से 28 नवंबर तक, समीक्षा की तिथि 29 से 30 नवंबर तक, नाम वापसी एवं चुनाव चिन्ह आवंटन दो दिसंबर को, मतदान 9 दिसंबर को होगा जबकि मतगणना 10 दिसंबर को किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement