25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर वाहन खड़ा करने पर हो रही प्रशासनिक कार्रवाई से असमंजस में हैं वाहन मालिक

पूर्णिया : सड़क किनारे वाहन खड़ा किये जाने पर हो रही प्रशासनिक कार्रवाई से पूर्णिया के वाहन मालिक असमंजस में हैं. एक तो पार्किंग की व्यवस्था नहीं और उस पर कहीं गाड़ी खड़ी की तो जुर्माना भरने का डर. सवालिया लहजे में वाहन मालिक कहते हैं कि घर से वे दवा खरीदने या शॉपिंग करने […]

पूर्णिया : सड़क किनारे वाहन खड़ा किये जाने पर हो रही प्रशासनिक कार्रवाई से पूर्णिया के वाहन मालिक असमंजस में हैं. एक तो पार्किंग की व्यवस्था नहीं और उस पर कहीं गाड़ी खड़ी की तो जुर्माना भरने का डर. सवालिया लहजे में वाहन मालिक कहते हैं कि घर से वे दवा खरीदने या शॉपिंग करने निकलते हैं तो आखिर गाड़ी कहां लगाएं.

वाहन मालिकों का कहना है कि वे खुद भी नियमों का पालन करने को तैयार हैं पर इसके लिए मुकम्मल व्यवस्था भी जरूरी है. दरअसल, पूर्णिया में इन दिनों परिवहन और यातायात की व्यवस्था में सुधार की कवायद तेज हो गई है. लाइन बाजार समेत शहर में कहीं भी वाहन पार्किंग करने पर गाड़ी को जब्त करने और फाइन करने की कार्रवाई लगातार हो रही है.
मंगलवार को लाइनबाजार और आस पास के इलाकों में यातायात पुलिस द्वारा सिक्सलेन पर वाहन खड़ा करने वालों से न केवल जुर्माना वसूला गया बल्कि जुर्माना न भरने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की गयी. हालांकि पहले भी प्रशासन की ओर से इस तरह की कार्रवाई हुई है और यह सवाल पहले भी उठाया गया है कि यहां पार्किंग का इंतजाम होना चाहिए.
बाइक और फोर व्हीलर रखने वालों का कहना है कि महानगर की तरह नियम-कायदों पर चलना हो तो महानगर की तरह सुविधा भी बहाल होनी चाहिए. कार्रवाई से वाहन मालिकों की परेशानी बढ़ गयी है. वे कहते हैं कि पार्किंग की जगह के अभाव में सड़क पर वाहन लगाना विवशता है और सड़क पर लगाते हैं तो दंड का भागी बनना होता है.
वे कहते हैं कि आखिर करें तो क्या करें…! आम नागरिकों ने किया स्वागत : शहर के आम नागरिकों ने यातायात पुलिस की इस कार्रवाई का स्वागत किया है और कहा है कि इससे जाम की समस्या का काफी हद तक निदान होगा. नागरिकों का कहना है कि सिक्सलेन सड़क का दोनों तरफ से एक तिहाई हिस्सा पार्किंग में चला जाता है.
कुछ हिस्से में चलंत फुटपाथी दुकानें सजी रहती हैं जिससे सिक्सलेन सड़क लाइनबाजार के समीप संकरी हो जाती हैं. नागरिकों का कहना है कि लाइन बाजार में ट्रैफिक पोस्ट बन जाने से जाम की समस्या का काफी हद तक निदान हो गया है. यदि सिक्सलेन पूरी तरह खाली हो जाये तो यहां यातायात और सुलभ हो जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें