जेसीवी चालक समेत दो धराये

पूर्णिया : सरकारी जमीन पर वर्षों से हो रही अवैध खनन को रोकने की दिशा में खनन विभाग अब हरकत में आया है. अवैध खनन के मामले में खनन विभाग ने एक जेसीवी चालक समेत एक मुंशी को गिरफ्तार कर लिया है. करीब दो सप्ताह से मरंगा थाना क्षेत्र के सतकदोरिया पंचायत स्थित कारी कोसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2019 8:02 AM

पूर्णिया : सरकारी जमीन पर वर्षों से हो रही अवैध खनन को रोकने की दिशा में खनन विभाग अब हरकत में आया है. अवैध खनन के मामले में खनन विभाग ने एक जेसीवी चालक समेत एक मुंशी को गिरफ्तार कर लिया है. करीब दो सप्ताह से मरंगा थाना क्षेत्र के सतकदोरिया पंचायत स्थित कारी कोसी के किनारे जेसीवी मशीन से मिट्टी खुदाई की जा रही थी.

जिला खनन पदाधिकारी अनिल कुमार ने मरंगा पुलिस की मदद से उक्त स्थल की जांच की और दो लोगों को अवैध खनन करते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी द्वारा मरंगा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि अवैध मिट्टी खुदाई मामले में एक जेसीवी मशीन और एक बाइक को जब्त किया गया है. खनन विभाग के इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मंच गया है. अवैध खुदाई कर रहे कई ट्रैक्टर चालक अपने-अपने ट्रैक्टर लेकर भाग खड़े हुए.
गौरतलब है कि इन दिनों हरदा स्थित नदी के पास व उसी के आसपास की खाली पड़ी सरकारी जमीन पर अवैध खुदाई का काम किया जा रहा है. मिट्टी माफिया द्वारा नहर की भी मिट्टी काटकर बेचा जा रहा है. इस मिट्टी की कटाई में माफिया बेखौफ होकर जेसीवी मशीन का प्रयोग कर रहे है. जिला मुख्यालय में धड़ल्ले से अवैध खनन कर मिट्टी की ढुलाई की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version