परिवार नियोजन में अब पुरुषों की होगी भागीदारी
पूर्णिया : परिवार नियोजन में महिलाओं के साथ पुरुषों की सहभागिता भी जरूरी है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा कई स्तर पर सार्थक प्रयास भी किये जा रहे हैं. इसी कड़ी में 21 नवंबर से 4 दिसंबर तक राज्य के सभी जिलों में पुरुष नसबंदी पखवारा का आयोजन किया जायेगा. ‘पुरुषों की अब है बारी, […]
पूर्णिया : परिवार नियोजन में महिलाओं के साथ पुरुषों की सहभागिता भी जरूरी है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा कई स्तर पर सार्थक प्रयास भी किये जा रहे हैं. इसी कड़ी में 21 नवंबर से 4 दिसंबर तक राज्य के सभी जिलों में पुरुष नसबंदी पखवारा का आयोजन किया जायेगा. ‘पुरुषों की अब है बारी, परिवार नियोजन में भागीदारी’ इस बार के पुरुष नसबंदी पखवारे की थीम होगी.
इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के निदेशक व सिविल सर्जन को पत्र लिखकर इस आयोजन के विषय में विस्तार से दिशा निर्देश दिया है.
21 नवंबर से 4 दिसंबर तक पुरुष नसबंदी पखवाड़ा
•27 नवंबर तक समुदाय में परिवार नियोजन पर जागरूकता
•28 नवंबर से 4 दिसंबर तक पुरुष नसबंदी सेवा चरण
नसबंदी शिविर का होगा आयोजन
जिला कार्यक्रम प्रबंधक ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि पुरुष नसबंदी पखवारा के सफल संचालन के उद्देश्य से पखवारा के दौरान सभी जिला अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल के साथ फर्स्ट रेफरल यूनिट पर न्यूनतम एक नसबंदी शिविर के आयोजन करने के निर्देश दिये गये हैं. पुरुष नसबंदी के लिए जिले में सर्जन की अनुपलब्धता होने पर संबंधित मेडिकल कॉलेजों से समन्वय स्थापित करते हुए सर्जन की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जायेगी.
दो चरणों में मनेगा पखवारा
पत्र के माध्यम से बताया गया कि यह पखवारा दो चरणों में होगा. 21 नवंबर से 27 नवंबर तक पहला चरण होगा, जिसमें लाभार्थियों को परिवार नियोजन पर जानकारी दी जायेगी. 28 नवंबर से 4 दिसंबर तक दूसरा चरण चलेगा जिसमें विभिन्न आयोजनों के माध्यम से लोगों को पुरुष नसबंदी सेवा प्रदान की जायेगी.
सारथी वैन से प्रचार-प्रसार
इस दौरान सारथी वैन के जरिये भी समुदाय स्तर पर लोगों को परिवार नियोजन पर जागरूक किया जायेगा. प्रत्येक दिन वैन अनेक स्थलों पर घूमकर परिवार नियोजन का संदेश देने का काम करेगी. इसके लिए प्रत्येक दिन का रूट प्लान भी किया जायेगा.
एनजीओ व अवकाश प्राप्त चिकित्सक भी करेंगे सहयोग
पखवारा के दौरान अवकाश प्राप्त एनएसवी के सर्जन, एक्रिडेटेड निजी नर्सिंग होम, केअर इंडिया एवं पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत एक्रिडेटेड एनजीओ या चिकित्सक का भी नियमित सहयोग लिया जायेगा.
न्यूनतम 15 पुरुष नसबंदी होगा अनिवार्य
पत्र के माध्यम से इस पखवारे के दौरान प्रत्येक प्रखंडों पर कार्यरत एएनएम एवं प्रत्येक आशा फैसिलिटेटर को कुल 15 पुरुष नसबंदी करवाने का निर्देश दिया गया है. साथ ही इस पखवारा के दौरान परिवार नियोजन के अन्य सेवाएं जैसे महिला नसबंदी, कॉपर टी व नवीन गर्भनिरोधक अंतरा सुई पर भी विशेष बल दिया जायेगा.
जागरूकता पर होगा जोर
21 नवंबर से 4 दिसंबर तक समुदाय में लोगों को परिवार नियोजन पर जागरूक किया जायेगा . इसके लिए आरोग्य दिवस का उपयोग करते हुए पुरुष नसबंदी पखवारा के संबंध में आम लोगों को जानकारी दी जायेगी.
परिवार नियोजन परामर्श केंद्र, मैटरनिटी वार्ड व टीकाकेंद्र केंद्रों जैसे अन्य स्थलों पर परामर्शदाता, स्टाफ नर्स एवं एएनएम द्वारा लाभार्थियों को परिवार नियोजन पर जागरूक किया जायेगा. इसके अलावा सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर कंडोम बॉक्स एवं डिस्पले ट्रे को सुनिश्चित करते हुए आवश्यक गर्भनिरोधक की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जायेगी.