होटल व्यवसाय का काफी स्कोप है: अध्यक्ष
पूर्णिया : पूर्णिया में होटल व्यवसाय का काफी स्कोप है. व्यापार की दृष्टि से बिहार में पटना, मुजफ्फरपुर के बाद पूर्णिया का तीसरा स्थान है. उक्त बातें चेंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष डी एन चौधरी ने कही. वे भट्ठा बाजार के झंडा चौक स्थित मां तारा कॉम्पलेक्स में होटल रूद्रा का उदघाटन करने के बाद […]
पूर्णिया : पूर्णिया में होटल व्यवसाय का काफी स्कोप है. व्यापार की दृष्टि से बिहार में पटना, मुजफ्फरपुर के बाद पूर्णिया का तीसरा स्थान है. उक्त बातें चेंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष डी एन चौधरी ने कही. वे भट्ठा बाजार के झंडा चौक स्थित मां तारा कॉम्पलेक्स में होटल रूद्रा का उदघाटन करने के बाद पत्रकारों से कहा.
उन्होंने कहा कि शहर में 17 होटल चल रहे हैं, छह और निर्माणाधीन हैं. उन्होंने कहा कि बड़े व्यवसायी अब छोटे-छोटे शहरों की ओर ध्यान दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि होटल व्यवसाय को अच्छी तरह चलाने के लिए शुद्धता, सफाई, मीठा वचन और अच्छी सेवा का होना अनिवार्य है.
होटल के मालिक सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि उन्होंने अपनी मां के स्मृति में मां तारा कॉम्पलेक्स बनाया है. इसी कॉम्पलेक्स में होटल का निर्माण किया है. होटल रूद्रा के उदघाटन के उपरांत वहीं स्थित मरीना रेस्टोरेंट का भी उदघाटन किया गया.
उक्त रेस्टोरेंट के प्रोपराइटर मो सलीम शहजाद हैं. इस मौके पर लोजपा अध्यक्ष माधव सिंह, भाजपा नेता अनंत भारती, डॉ पी के चौधरी, गौरी शंकर सिंह, चंद्रमणि सिंह, अधीर सिंह, छोटे सिंह, मनोज सिंह आदि दर्जनों लोग मौजूद थे.