पूर्णिया : जिले में 2 दिसंबर से सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 के प्रथम चरण की शुरुआत की गयी है. इस दौरान नियमित टीकाकरण से वंचित बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके तहत सोमवार को जिले के कुष्ठ कॉलोनी के मलिन बस्ती में कैंप लगाकर बच्चों और महिलाओं का टीकाकरण किया गया. इंद्रधनुष अभियान के तहत कैंप में 0 से 2 वर्ष के ऐसे बच्चे जो नियमित टीकाकरण से वंचित रह गये हैं उनका टीकाकरण किया गया.
Advertisement
इंद्रधनुष अभियान के तहत कैंप लगाकर किया गया टीकाकरण
पूर्णिया : जिले में 2 दिसंबर से सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 के प्रथम चरण की शुरुआत की गयी है. इस दौरान नियमित टीकाकरण से वंचित बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके तहत सोमवार को जिले के कुष्ठ कॉलोनी के मलिन बस्ती में कैंप लगाकर बच्चों और महिलाओं का […]
कुष्ठ कॉलोनी में ऐसे कुल 14 बच्चे चिह्नित किये गये थे. इसमें नवजात बच्चों को टीवी से बचने के लिए बीसीजी, पोलियो वैक्सीन, निमोनिया से बचने के लिए पीसीबी, पेंटा, एमआर, डीपीटी, टीडी, रोटा आदि की टीका दिया गया. इसके साथ ही कैंप में क्षेत्र की 4 गर्भवती महिलाओं की प्रसव-पूर्व जांच की गयी. इसके तहत महिलाओं की ब्लड प्रेशर जांच, हिमोग्लोबिन जांच, वजन आदि किया गया.
इसके अलावा उसके एलबुमिन की भी जांच की गई. सभी महिलाओं को कैल्शियम एवं आयरन की गोलियां दी गयी. उन्हें जांच के दौरान आगे समय पर भी टीकाकरण कराने की सलाह दी गयी. कैम्प में एएनएम सुमनलता कुमारी के अलावा क्षेत्र की आंगनबाड़ी सेविका सोनम कुमारी, यूनिसेफ के प्रखंड कोऑर्डिनेटर अमित कुमार आदि मौजूद थे.
10 दिसंबर तक चलेगा प्रथम चरण
कैंप की एएनएम सुमन लता कुमारी ने बताया कि मिशन इंद्रधनुष 2.0 अभियान का प्रथम चरण 10 दिसंबर तक चलेगा. इसके तहत शहर एवं गांव स्तर पर स्वास्थ्य केंद्रों उप केंद्रों आंगनबाड़ी केंद्रों एवं अन्य जगहों पर कैंप लगाकर बच्चों का टीकाकरण किया जाना है. कैंप में गर्भवती महिलाओं का भी जांच किया गया है.
टीकाकरण के लिए आने वाले सभी लोगों को टीकाकरण के महत्व को समझाया जा रहा है एवं उनसे अपने बच्चों को नियमित तौर पर टीकाकरण करवाने के निर्देश दिये गये हैं.
अगला चरण 02 जनवरी 2020 से
मिशन इंद्रधनुष 2.0 का अगला चरण 2 जनवरी 2020 से चलाया जायेगा. इसमें जीतने भी बच्चे एवं गर्भवती महिलाएं टीकाकरण से वंचित रह गई है, उनका फिर से टीकाकरण किया जायेगा. इसके लिए लोगों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.
सारथी रथ अभियान के तहत एक वैन चलाया गया है जो जगह-जगह जाकर टीकाकरण के महत्व के बारे में लोगों को बता रहा है. इसके अलावा वैन में लगे प्रोजेक्टर द्वारा टीकाकरण के बारे में समझाया जा रहा है. इसके अलावा आंगनवाड़ी सेविका एवं आशा भी घर-घर जाकर लोगों को जागरूक कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement