मानव शृंखला को लेकर रूट चार्ट बनाने की शिक्षा विभाग को मिली जिम्मेदारी
मुंगेर : जल-जीवन-हरियाली अभियान को लेकर सोमवार को जिले के अधिकारियों का मैराथन बैठक हुआ. उसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी राजेश मीणा ने की. जिसमें इस अभियान के तहत होने वाले कार्यों एवं आगामी 19 जनवरी को बनने वाली मानव शृंखला की सफलता को लेकर गहन चर्चा हुई. साथ ही अब तक की तैयारियों का डीएम ने […]
मुंगेर : जल-जीवन-हरियाली अभियान को लेकर सोमवार को जिले के अधिकारियों का मैराथन बैठक हुआ. उसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी राजेश मीणा ने की. जिसमें इस अभियान के तहत होने वाले कार्यों एवं आगामी 19 जनवरी को बनने वाली मानव शृंखला की सफलता को लेकर गहन चर्चा हुई. साथ ही अब तक की तैयारियों का डीएम ने समीक्षा किया और अधिकारियों को समन्वय बना कर काम करने का निर्देश दिया.
मुख्यमंत्री के जल-जीवन-हरियाली मिशन को लेकर जारी किया गया फॉरमेट पर डीएम ने विभागवार समीक्षा किया. उन्होंने कहा कि इसी फॉरमेट के तहत हमें कार्य को अंजाम देना है.
उन्होंने कहा कि पहचान किए गये तालाबों, आहर-पाइन और कुओं से अतिक्रमण हटाते हुए सफलता पूर्वक कार्य को अंजाम दिया जाय. बांधों, सार्वजनिक जगहों और निजी जगहों पर भी वृक्षारोपण किया जाना है. इसके तहत होने वाले कार्यों को मिशन मोड में लेकर काम करने की जरूरत है.
आगामी 19 जनवरी को बनने वाले मानव शृंखला पर चर्चा करते हुए डीएम ने कहा कि हमें इसे आपसी समन्वय स्थापित कर सफलता पूर्वक पूरा करना है. उन्होंने मानव शृंखला को लेकर रूट चार्ट बनाने का निर्देश शिक्षा विभाग को दिया. मौके पर डीडीसी प्रशांत कुमार सीएच, डीएफओ नीरज नारायण, एडीएम विद्यानंद, पंचायती राज पदाधिकारी सियाराम सिंह, डीटीओ रामाशंकर सहित सभी अधिकारी, सभी एसडीओ सहित अन्य मौजूद थे.