17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विशेष स्वास्थ्य शिविर में वरिष्ठ नागरिकों की हुई स्वास्थ्य जांच

पूर्णिया : बिना किसी आर्थिक चुनौती के समुदाय के सभी लोगों तक स्वास्थ्य सुविधा सुनिश्चित कराना ही यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज का मुख्य उद्देश्य है.आम लोगों को केवल आधारभूत स्वास्थ्य सुविधा ही नहीं बल्कि गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा समुदाय तक सुनिश्चित कराने के साथ निरंतर सुधार करना है. यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज सप्ताह के तहत धमदाहा, रूपौली, बायसी […]

पूर्णिया : बिना किसी आर्थिक चुनौती के समुदाय के सभी लोगों तक स्वास्थ्य सुविधा सुनिश्चित कराना ही यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज का मुख्य उद्देश्य है.आम लोगों को केवल आधारभूत स्वास्थ्य सुविधा ही नहीं बल्कि गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा समुदाय तक सुनिश्चित कराने के साथ निरंतर सुधार करना है.

यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज सप्ताह के तहत धमदाहा, रूपौली, बायसी व कसबा अस्पताल समेत जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में विशेष शिविर लगायी गयी है जहां वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य जांच कर दवा उपलब्ध कराया गया. इस मौके पर शिविर में गैर संचारी एवं नेत्र रोगों की जांच मुख्य रूप से किया गया.
जिसमें मधुमेह, उच्च रक्तचाप, ह्रदय रोग, गठिया, पार्किन्संस, मनोभ्रंश, अल्जायमर, नाक-कान-गला रोग, दन्त एवं नेत्र रोग का इलाज शामिल है. यह शिविर 19 दिसंबर तक सभी सरकारी अस्पतालों में चलेगा.यह जांच शिविर सदर अस्पताल समेत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, शहरी स्वास्थ्य केंद्र,अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,व विकसित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर वरिष्ठ नागरिकों की स्वास्थ्य जांच किया जा रहा है.
विशेष शिविर के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा बुजुर्गों को सुविधा उपलब्ध हो इसके लिए ग्रामीण क्षेत्र में आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका व आशा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रचार प्रसार किया जा रहा है. इससे कैंप में बुजुर्गों की संख्या बढ़ रहे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें