डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट कोचिंग कैंप ए ने सरसी क्रिकेट क्लब को चार विकेट से हराया

पूर्णिया : पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित 40 वां जिला क्रिकेट लीग मैच में मंगलवार को डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट कोचिंग कैंप ए ने सरसी क्रिकेट क्लब को 4 विकेट से हरा दिया. इससे पहले स्थानीय डीएसए मैदान में सरसी क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर के मैच में 33.3 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2019 4:34 AM

पूर्णिया : पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित 40 वां जिला क्रिकेट लीग मैच में मंगलवार को डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट कोचिंग कैंप ए ने सरसी क्रिकेट क्लब को 4 विकेट से हरा दिया. इससे पहले स्थानीय डीएसए मैदान में सरसी क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर के मैच में 33.3 ओवर में अपने सभी 10 विकेट खोकर 123 रन बनाये. सरसी क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज रजनीश ने नाबाद 16 रन, रितु रंजन ने 13 रन एवं सागर ने 12 रन बनाए.

पूर्णिया डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट कोचिंग कैंप ए के गेंदबाज सफ़र उद्दीन ने 4 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट, राजू सिंह ने 7 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट एवं क्षितिज ने 6 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट हासिल किए.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पूर्णिया डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट कोचिंग कैंप ए ने 22.5 ओवर में अपने 6 विकेट खोकर 125 रन बनाएं. पूर्णिया डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट कोचिंग कैंप ए के बल्लेबाज सफ़र उद्दीन ने नाबाद 33 रन एवं साजन ने 22 रन बनाए. सरसी क्रिकेट क्लब के गेंदबाज अभ्युदय ने 7 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट, शिव शंकर ने 5 ओवर में 21 रन देकर 1 विकेट एवं सुमिल ने 2 ओवर में 20 रन देकर 1 विकेट हासिल किए. इस मैच को पूर्णिया डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट कोचिंग कैंप ए ने 4 विकेट से जीतकर 2 अंक हासिल किए.
इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच पूर्णिया डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट कोचिंग कैंप ए के सैफुद्दीन बने. इस मैच के निर्णायक विमल मुकेश, विकास कुमार एवं स्कोरर अंकित कुमार थे. 18 दिसंबर को होने वाले मैच कुमार इलेवन क्रिकेट क्लब बनाम एकलव्य क्रिकेट क्लब बनमनखी. इस मैच के मौके पर संघ के चेयरमैन राजेश बैठा, सदस्य अंबुज कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार सिन्हा, विजय ली, गौतम चौधरी, विनोद जी, अभिषेक ठाकुर, नवीन घोष आदि खेल प्रेमी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version