19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम का चूनापुर एयरपोर्ट पर एनडीए नेताओं ने किया स्वागत

पूर्णिया : झारखंड से चुनाव प्रचार से लौटे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिल्ली रवाना होने से पूर्व मंगलवार को चूनापुर सैन्य हवाई अड्डे पर 10 मिनट रूके. हवाई अड्डे पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल समेत एक दर्जन से अधिक एनडीए नेताओं ने पीएम मोदी से शिष्टाचार मुलाकात की और उनका स्वागत किया. बिहार […]

पूर्णिया : झारखंड से चुनाव प्रचार से लौटे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिल्ली रवाना होने से पूर्व मंगलवार को चूनापुर सैन्य हवाई अड्डे पर 10 मिनट रूके. हवाई अड्डे पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल समेत एक दर्जन से अधिक एनडीए नेताओं ने पीएम मोदी से शिष्टाचार मुलाकात की और उनका स्वागत किया.

बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ने भी पीएम का स्वागत किया. उन्हें पीएम की अगुवानी और विदाई के लिए बिहार सरकार के प्रतिनिधि के रूप में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा प्राधिकृत किया गया था. जिला प्रशासन की ओर से पूर्णिया के डीएम राहुल कुमार और एसपी विशाल शर्मा ने भी उनका स्वागत किया.
स्वागत करनेवालों में भाजपा के प्रदेश सह संगठन महामंत्री शिवनारायण महतो, सांसद संतोष कुमार कुशवाहा, बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि, प्रदेश उपाध्यक्ष नीतीश मिश्रा, धमदाहा विधायक लेशी सिंह, बिहार विधानपार्षद डॉ दिलीप जयसवाल, सदर विधायक विजय खेमका, जिला परिषद अध्यक्ष क्रांति देवी, जदयू प्रदेश महासचिव आशीष कुमार बब्बू, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रफुल्ल रंजन वर्मा, जदयू जिलाध्यक्ष शंभु मंडल, पूर्व विधायक सबा जफर, प्रदीप दास, प्रेमप्रकाश मंडल, मनोज कुमार सिंह, लोजपा जिलाध्यक्ष माधव सिंह प्रमुख रूप से शामिल थे.
चूनापुर हवाई अड्डा पर शिष्टाचार मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर से नयी दिल्ली के लिए रवाना हो गये. पीएम मंगलवार की दोपहर 3.15 बजे हेलीकाप्टर से चूनापुर एयरपोर्ट पहुंचे और 3.25 बजे विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें