महिला की तत्परता से पुलिस ने झपटमार को किया गिरफ्तार
तारापुर : महिला से राह चलते थैले से पैसा उड़ाने वाला झपटमार पुलिस की पकड़ में आ गया. मंगलवार की रात्रि गश्ती के क्रम में पुलिस ने गोगाचक निवासी फंटूश कुमार को एक मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया. फंटूश के पास से छिनतई की शिकार महिला का वोटर आइडी कार्ड भी बरामद हुआ. पकड़े […]
तारापुर : महिला से राह चलते थैले से पैसा उड़ाने वाला झपटमार पुलिस की पकड़ में आ गया. मंगलवार की रात्रि गश्ती के क्रम में पुलिस ने गोगाचक निवासी फंटूश कुमार को एक मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया. फंटूश के पास से छिनतई की शिकार महिला का वोटर आइडी कार्ड भी बरामद हुआ. पकड़े गये अभियुक्त फंटूश के साथ का एक अन्य व्यक्ति भाग गया. इस मामले का पुलिस ने कुछ ही घंटे बाद घटना का उद्भेदन कर लिया.
थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि मंगलवार को फजेलीगंज की रूपा कुमारी राय अपने पिता सुरेंद्र प्रसाद सिंह के साथ तारापुर बाजार से सामान खरीद कर शाम में घर वापस जा रही थी. इसी दौरान एक मोटर साइकिल पर दो सवार आया और चलते अवस्था में ही उसके हाथ का थैला झपट्टा मारकर ले भागा. महिला द्वारा हल्ला करने पर संयोग से पुलिस की गश्ती गाड़ी भी गुजर रही थी.
उसने रुक कर स्थिति को समझा और महिला को पुलिस गाड़ी में बैठा कर अपराधी का पीछा भी किया. गश्ती पुलिस ने थाना को भी सूचना दी. जिस पर पुलिस ने दूसरी गाड़ी पर भी पुलिस बल को सर्च अभियान में लगाया. गोगाचक के समीप महिला ने अपराधी को पहचाना और पुलिस ने फंटूश को गिरफ्तार किया. उसे मुंगेर जेल भेज दिया गया.