हेलीकॉप्टर से मुख्यमंत्री येंगे खगहा

पूर्णिया : से खगहा मुख्यमंत्री का आगमन हेलीकॉप्टर से होगा. इसके लिए पंचायत सरकार भवन के दक्षिण खेत में हेलीपैड बनाया जा रहा है. हेलीपैड पर उतरने के बाद मुख्यमंत्री पश्चिम के रास्ते से पंचायत सरकार भवन आयेंगे. इस परिसर का पूरा एक चक्कर लगाने के दौरान मुख्यमंत्री पूरी व्यवस्था का जायजा लेंगे. इसी क्रम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2020 8:27 AM

पूर्णिया : से खगहा मुख्यमंत्री का आगमन हेलीकॉप्टर से होगा. इसके लिए पंचायत सरकार भवन के दक्षिण खेत में हेलीपैड बनाया जा रहा है. हेलीपैड पर उतरने के बाद मुख्यमंत्री पश्चिम के रास्ते से पंचायत सरकार भवन आयेंगे. इस परिसर का पूरा एक चक्कर लगाने के दौरान मुख्यमंत्री पूरी व्यवस्था का जायजा लेंगे. इसी क्रम में योजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे.

खगड़ा घास के मैदान से अस्तित्व में आया खगहा
पंचायत के पुराने वाशिंदों की मानें तो उनके पूर्वजों के अनुसार, यह इलाका खगड़ा नामक घास का मैदान हुआ करता था. इसी से इलाके का नाम कालांतर में खगहा हो गया. हालांकि अब यह इलाका काफी उपजाऊ होने के कारण चारों तरफ फसलें ही नजर आती है. आबादी के विकास के साथ घास का मैदान तो अतीत के पन्नों में सिमट गया पर गांव के नाम में पुरानी पृष्ठभूमि आज भी कायम है.

Next Article

Exit mobile version