देर शाम सर्किट हाउस पहुंचे मुख्यमंत्री, बढ़ाई गयी सुरक्षा

पूर्णिया : सीएम नीतीश कुमार सोमवार की देर शाम अररिया के रास्ते सड़क मार्ग से पूर्णिया सर्किट हाउस पहुंचे. सुरक्षा को लेकर सर्किट हाउस और इसके आसपास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. सीएम का काफिला करीब 7.18 बजे पहुंचा. बिहार सरकार में पर्यटन मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि, गन्ना मंत्री बिमा भारती, सांसद संतोष कुशवाहा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2020 8:02 AM

पूर्णिया : सीएम नीतीश कुमार सोमवार की देर शाम अररिया के रास्ते सड़क मार्ग से पूर्णिया सर्किट हाउस पहुंचे. सुरक्षा को लेकर सर्किट हाउस और इसके आसपास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. सीएम का काफिला करीब 7.18 बजे पहुंचा.

बिहार सरकार में पर्यटन मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि, गन्ना मंत्री बिमा भारती, सांसद संतोष कुशवाहा, विधायक लेशी सिंह, विधायक विजय खेमका, महापौर सविता देवी, उपमहापौर विभा कुमारी, जदयू नेता प्रताप सिंह व जितेन्द्र यादव समेत अन्य जदयू नेताओं ने बुके देकर उनका स्वागत किया.
सीएम के साथ राज्य सरकार के आला अधिकारी भी साथ चल रहे थे. सीएम के आने से पूर्व डीएम व एसपी ने सर्किट हाउस की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. सर्किट हाउस के बाहर और आसपास के इलाके में पुलिस बलों की तैनाती की गयी है.
जगह-जगह लगाया गया ड्रॉपगेट: सीएम के समाहरणालय में आयोजित कार्यक्रम को लेकर सर्किट हाउस से भोलाशास्त्री चौक होते हुए आरएन साह चौक तक जगह जगह ड्रॉपगेट लगाया गया है. गिरजा चौक, आर एन साह चौक, टैक्सी स्टैंड चौक पर दो-दो ड्रॉपगेट लगाया गया है. ताकि सीएम के वाहनों का काफिला सर्किट हाउस से निकलने के बाद सभी ड्रॉपगेट बंद कर दिये जायेंगे. इंदिरा गांधी स्टेडियम से लेकर सर्किट हाउस तक सड़क के एक तरफ बैरिकेटिंग की गयी है.

Next Article

Exit mobile version