परीक्षा पर चर्चा 2020 : प्रधानमंत्री से वार्ता करेंगे पूर्णिया केंद्रीय विद्यालय के चार बच्चे

पूर्णिया: परीक्षा पर चर्चा 2020 के तहत केंद्रीय विद्यालय पूर्णिया के चार छात्र-छात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे. इन बच्चों में वर्ग 9 के सुधांशु राज, वर्ग 10 के प्रियांशु साहा, वर्ग 11 की तनीशा बजाज और वर्ग 12 की जोएना फिलिप शामिल हैं. 20 जनवरी को नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2020 9:41 PM

पूर्णिया: परीक्षा पर चर्चा 2020 के तहत केंद्रीय विद्यालय पूर्णिया के चार छात्र-छात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे. इन बच्चों में वर्ग 9 के सुधांशु राज, वर्ग 10 के प्रियांशु साहा, वर्ग 11 की तनीशा बजाज और वर्ग 12 की जोएना फिलिप शामिल हैं. 20 जनवरी को नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ये बच्चे परीक्षा के दौरान ऊर्जावान रहने को लेकर प्रधानमंत्री के साथ अपने विचार साझा करेंगे. केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य सोना कुमार ,शिक्षक अशोक ने बताया कि 17 जनवरी को पटना से दिल्ली जाने का कार्यक्रम है.

गौरतलब है कि पूर्णिया केंद्रीय विद्यालय के छात्र-छात्रा पहले भी इस तरह के आयोजनों के लिए चयनित हुए हैं. पिछले साल चंद्रयान 2 मिशन के बहाने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) की ओर से करायी गई ऑनलाईन क्विज में भी केंद्रीय विद्यालय पूर्णिया के छात्र-छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था. केंद्रीय विद्यालय के छात्र शुभम कुमार ने 20 सवालों में 13 के सटीक जवाब देकर मिसाल कायम की. वर्ग 9 के शुभम, प्रथम, दीपक, अंकित, वर्ग 10 के प्रियांशु, साक्षी कुमारी, रचना, फलक रजा समेत 13 छात्र-छात्राओं ने भी अच्छा प्रदर्शन किया. जबकि, सितंबर 2019 में पटना रिजन के 52 केंद्रीय विद्यालय के बीच प्रतियोगिता में दो छात्राएं जोएना ई फिलिप और दिशा गोधानी प्रथम आयीं. केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से नयी दिल्ली में होनेवाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए दोनों का चयन किया गया.

Next Article

Exit mobile version