तीन माह बाद खुला एकलव्य सेंटर, खिलाड़ियों के आने का सिलसिला जारी
पूर्णिया : करीब तीन माह बाद पूर्णिया का बंद एकलव्य सेंटर चालू हो गया. राशन दुकानदार ने राशन देने के लिए राजी हो गये. हालांकि अभीतक बकाया रकम उन्हें नहीं मिला है. विभाग ने भरोसा दिलाया है कि उनका रकम ट्रैजरी चला गया है. अगले दो-तीन दिन में खाते में चला जायेगा. गौरतलब है कि […]
पूर्णिया : करीब तीन माह बाद पूर्णिया का बंद एकलव्य सेंटर चालू हो गया. राशन दुकानदार ने राशन देने के लिए राजी हो गये. हालांकि अभीतक बकाया रकम उन्हें नहीं मिला है. विभाग ने भरोसा दिलाया है कि उनका रकम ट्रैजरी चला गया है. अगले दो-तीन दिन में खाते में चला जायेगा.
गौरतलब है कि एकलव्य सेंटर के बंद होने संबंधी खबर को प्रभात खबर ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी. जिलाधिकारी राहुल कुमार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द सेंटर खोलने का निर्देश दिया था. ज्ञात हो कि एकलव्य सेंटर में खाना बंद होने से सभी प्रशिक्षु पिछले साल अक्तूबर में घर चले गये थे.
राशन दुकानदार का करीब साढ़े छः लाख रुपये बकाया हो गया था. इसके कारण दुकानदार ने राशन देना बंद कर दिया था. इस बीच सेंटर में पूरी तरह से ताला लग चुका था. अक्तूबर से लेकर अब तक सेंटर के सभी खिलाड़ी अपने-अपने घर में थे. इसके कारण तीन माह तक खिलाड़ियों का प्रशिक्षण और पढ़ाई बाधित रहा.
वहीं दूसरी तरफ जिला स्कूल के प्राचार्य व खेल पदाधिकारी की आपसी मतभेद के कारण सेंटर का पांच महीने का बिल अटका रहा. लेकिन पांच महीने में अभी भी दो माह का बिल का भुगतान होना बांकी है. अभी तीन माह जुलाई, अगस्त और सितंबर माह का ही बिल का करीब 4 लाख रुपये भुगतान ट्रेजरी तक हो गया है. जबकि अप्रैल व मई माह के बिल का भुगतान होना है.
दोनों माह का बिल सेंटर से 24 जुलाई 2019 को खेल विभाग जांच के लिए भेजा गया था. लेकिन खेल कार्यालय से बिना जांच किये करीब पांच माह बाद वापस एकलव्य सेंटर को वापस कर दिया गया. इसके कारण दो माह का बकाया भुगतान करीब ढाई लाख रुपये अब तब नहीं हुआ है. जानकारी के मुताबिक तीन माह के बकाया भुगतान होने के बाद सेंटर से द्वारा खेल विभाग भेजा जायेगा.
सेंटर खुलने से खिलाड़ियों में खुशी: सेंटर खुलने से खिालड़ियों में खुशी है. गुरुवार की दोपहर तक तीन बच्चे सेंटर पहुंच चुके थे. ये सभी फुटबॉल के खिलाड़ी हैं. सेंटर में अभी गुलशन कुमार, बिटका किस्कू और मनोज बास्की घर से आ चुके हैं. इन खिलाड़ियों ने बताया कि सेंटर में खाना बंद होने के कारण अक्तूबर से वे सभी खिलाड़ी अपने अपने घर चले गये थे. इस बीच खेल के साथ-साथ पढ़ाई भी बाधित रहा.
खिलाड़ियों ने बताया कि हम सभी चाहते हैं कि सेंटर में लगातार प्रशिक्षण हो लेकिन जब खाना ही बंद हो जायेगा तो कैसे रह सकते हैं. सेंटर में फुटबॉल और बैडमिंटन खिलाड़ियों का प्रशिक्षण दिया जाता है. फुटबॉल में 25 सीट और बैडमिंटन में 20 सीट है. इसमें नामांकित फुटबॉल में 19 और बैडमिंटन में 3 खिलाड़ी है.