17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर साल तैयार होंगे 100 डॉक्टर, स्वास्थ्य क्षेत्र का हब बनेगा जिला

पूर्णिया : पूर्णिया में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज को 500 बेड का बनाने पर राज्य सरकार ने मुहर लगा दी है. इसके साथ ही वर्ष 2021 में राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय के प्रथम सत्र के शुरुआत होने की संभावना प्रबल हो गयी है. इससे साफ जाहिर है कि वर्ष 2025 में 100 एमबीबीएस डॉक्टरों का पहला बैच […]

पूर्णिया : पूर्णिया में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज को 500 बेड का बनाने पर राज्य सरकार ने मुहर लगा दी है. इसके साथ ही वर्ष 2021 में राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय के प्रथम सत्र के शुरुआत होने की संभावना प्रबल हो गयी है. इससे साफ जाहिर है कि वर्ष 2025 में 100 एमबीबीएस डॉक्टरों का पहला बैच निकलेगा. इसके बाद हरेक साल पूर्णिया में 100 डॉक्टर तैयार होंगे.

बेशक, इन पांच सालों में स्वास्थ्य क्षेत्र के विशेषज्ञों का हब भी पूर्णिया बन जायेगा. फिर बड़े से बड़ा रोग या ऑपरेशन पूर्णिया में मुमकिन हो जायेगा. पटना-दिल्ली का मोहताज नहीं रहना पड़ेगा. बिहार चिकित्सा सेवाएं व आधारभूत संरचना निगम इस विजन को साकार करने में जुटा है. 365.58 करोड़ की लागत से बहुमंजिला इमारतों के निर्माण का कार्य युद्धस्तर पर जारी है.
162 साल से नेपाल-बंगाल तक स्वास्थ्य सेवा : वर्ष 1858 में सदर अस्पताल की स्थापना हुई थी. पिछले 162 साल से सदर अस्पताल कोसी, सीमांचल, बंगाल और नेपाल की सेहत का जिम्मा उठा रहा है. मेडिकल कॉलेज बनने को लेकर 162 साल की स्वास्थ्य सेवा में बड़े बदलाव का सबको इंतजार है.
इसका असर स्वास्थ्य नगरी से चर्चित लाइन बाजार पर भी पड़ेगा. जब मेडिकल कॉलेज खुलने के बाद विशेषज्ञ डॉक्टरों की शृंखला तैयार होगी जिसका लाभ करोडों की आबादी को मिलेगा.
मेडिकल कॉलेज का यह होगा स्वरूप
500 बेड के मेडिकल कॉलेज में 50 बेड की आइसीयू
ट्रॉमा सेंटर,सिटी स्कैन सेंटर सहित 21 विभागों की होगी स्थापना
हरेक साल 100 एमबीबीएस सीटों पर लिया जायेगा दाखिला
डॉक्टर समेत 2000 से अधिक होगा मानव संसाधन
200 बेड की धर्मशाला का भी किया जायेगा निर्माण
वर्तमान में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाएं
दो यूनिट डाइलीसिस सेवा उपलब्ध
अत्याधुनिक मशीनों से युक्त एनआइसीयू
नवीनतम तकनीक का आइसीयू वार्ड
एडवांस आर्थोपेडिक ओटी
अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस बिहार का पहला मॉडल लेबर रूम
मेडिकल कॉलेज का सफरनामा
7 जनवरी 2012 को पूर्णिया सदर अस्पताल को मेडिकल कॉलेज में अपग्रेड करने का प्रस्ताव
स्वास्थ्य सचिव अमरनाथ सिन्हा के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तत्क्षण किया स्वीकृत
वर्ष 2014-15 में सदर अस्पताल में 189 करोड़ की राशि से चिकित्सा महाविद्यालय की स्थापना की स्वीकृति
वर्ष 2015 से मेडिकल कॉलेज के संचालन को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रही कवायद
17 फरवरी 2019 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केंद्रीय योजना का किया लोकार्पण
4 मार्च को 2019 को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने रखी निर्माण कार्य की आधारशिला
14 जनवरी 2020 को राज्य सरकार ने 500 बेड को दी स्वीकृति

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें