नगर सचिव से मिल कर महापौर ने रखी शहर की प्रमुख समस्याएं, विकास का मिला भरोसा
लालगंज मुख्य नाला तथा ट्रीटमेंट प्लांट का होगा निर्माण सौरा नदी तट का सौन्दर्यीकरण व ठोस अवशिष्ट प्रबंधन दूर की जाएगी फुटकर विक्रेताओं की समस्या पूर्णिया : पूर्णिया की महापौर सविता देवी ने पटना में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यशाला एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम में जल निकासी समेत शहर की प्रमुख समस्याओं को पुरजोर तरीके से रखी. नगर […]
- लालगंज मुख्य नाला तथा ट्रीटमेंट प्लांट का होगा निर्माण
- सौरा नदी तट का सौन्दर्यीकरण व ठोस अवशिष्ट प्रबंधन
- दूर की जाएगी फुटकर विक्रेताओं की समस्या
पूर्णिया : पूर्णिया की महापौर सविता देवी ने पटना में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यशाला एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम में जल निकासी समेत शहर की प्रमुख समस्याओं को पुरजोर तरीके से रखी. नगर सचिव ने भरोसा दिलाया कि पूर्णिया के विकास के लिए हर संभव सहयोग किया जायेगा.
महापौर ने कहा कि शहर में जल निकासी के लिए लालगंज मुख्य नाला तथा ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कराने के संबंध में डीपीआर तैयार कर मुख्य अभियंता बुडको को भेज दिया गया था परंतु इस दिशा में अबतक कोई पहल नहीं हो सकी. नगर विकास के सचिव आनंद किशोर ने महापौर को भरोसा दिलाया कि जल्द ही इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
उन्होंने कहा कि जल्द ही पूर्णिया को इससे संबंधित राशि उपलब्ध करा दी जायेगी ताकि मुख्य नाला का निर्माण और ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कराया जा सके. महापौर सविता देवी ने इसके आलावा अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की. पूर्णिया के बीचो-बीच प्रवाहित होने वाली सौरा नदी तट का सौन्दर्यीकरण कराने और ठोस अवशिष्ट प्रबंधन के लिए लैंडफिल साइट हेतु भूमि उपलब्ध कराने का आग्रह किया.
महापौर ने बताया कि पूर्णिया नगर निगम क्षेत्र में आज भी बहुत से सड़कें कच्ची हैं. क्योंकि बहुत से वार्ड पंचायत से नगर निगम में इस बार जुटे हैं. इसीलिए मुख्यमंत्री गली-नाली योजना के अंतर्गत सभी कच्ची सड़कों को शामिल किया जाये ताकि उस क्षेत्र की जनता को आवागमन में कठिनाई ना हो. पूर्णिया नगर निगम क्षेत्र में फुटकर विक्रेताओं की समस्या का स्थायी समाधान के लिए भी भूमि उपलब्ध कराने का भी आग्रह किया गया.
महापौर सविता देवी ने शहर में लगने वाली जाम की समस्याओं को लेकर भी बात की. महापौर ने कहा कि जाम को दूर करने के लिए शहर के मधुबनी बाजार, गिरजा चौक, बस स्टैंड में फ्लाइ ओवर ब्रिज का निर्माण करना जरूरी है. नगर विकास के सचिव ने महापौर को आश्वासन दिया कि जल्द ही पूर्णिया की विभिन्न समस्याओं का निदान कराया जायेगा.
नगर विकास के सचिव आनंद किशोर ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही पथ निर्माण के सचिव से बात कर इस समस्या का निदान कराने की कोशिश की जायेगी. इस बैठक में मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने कहा कि अब आवास योजना में जिस भी लाभुक के पास कम जमीन है उन्हें भी इसका लाभ दिया जायेगा.
मंत्री ने कहा कि अब नगर निगम में कर्मचारियों का स्थानांतरण किया जायेगा जो आज से पहले कभी नहीं होता था. अब बहुत जल्दी नगर निगम के कर्मचारियों का स्थानांतरण एक नगर निकाय से दूसरे नगर निकाय में किया जाएगा. इस बावत एक सप्ताह के अंदर सभी नगर निगम को दिशा निर्दश भेज दिया जाएगा.