पूर्णिया : प्रमंडलीय आयुक्त सह निर्वाचक सूची प्रेक्षक डा.सफीना एएन ने कहा कि बेहतर काम करनेवाले बीएलओ पुरस्कृत किये जायेंगे. आयुक्त मंगलवार को समाहरणालय सभागार में निर्वाचक सूची पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा कर रही थीं. उन्होंने कहा कि जो बीएलओ अच्छा कार्य करेंगे,उन्हें 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर बतौर दो हजार रुपये पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा.
Advertisement
बेहतर कार्य करने वाले बीएलओ होंगे पुरस्कृत
पूर्णिया : प्रमंडलीय आयुक्त सह निर्वाचक सूची प्रेक्षक डा.सफीना एएन ने कहा कि बेहतर काम करनेवाले बीएलओ पुरस्कृत किये जायेंगे. आयुक्त मंगलवार को समाहरणालय सभागार में निर्वाचक सूची पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा कर रही थीं. उन्होंने कहा कि जो बीएलओ अच्छा कार्य करेंगे,उन्हें 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर बतौर दो हजार […]
उन्होंने कहा मतदाता सूची जितना शुद्ध होगा उतना ही चुनाव अच्छा होगा. अभी देखा जाता है कि मृत व्यक्ति का नाम भी मतदाता सूची में रहता है या जो बाहर जाकर बस चुके हैं, वैसे लोगों का नाम भी मतदाता सूची में पाया जाता है. इसके लिए माइक्रो प्लानिंग की जरूरत है.
जिला स्तर पर बीएलओ की बैठक कर मतदाता सूची में अशुद्धियों का निवारण करा लें. बैठक में समीक्षा के दौरान पाया गया कि मतदान केंद्र संख्या 232 पर 230 दूसरे लोगों का नाम जुड़ा हुआ है जो 4 वर्षों से आ रहा है. 252 मतदान केंद्र के 15 लोगों का नाम मतदान केंद्र संख्या 232 पर है. बीएलओ द्वारा बताया गया कि सुधार के लिए प्रखंड कार्यालय में फार्म जमा किया गया है.
आयुक्त ने इसे गंभीरता से लेते हुए एक सप्ताह के अंदर सुधार करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही मतदाता सूची के शुद्धिकरण कार्य घर-घर जाकर बीएलओ को सत्यापन कराने का निर्देश दिया गया.
आयुक्त ने पूर्णिया विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के पुनरीक्षण अवधि में प्राप्त आवेदनों की निस्तार की गुणवत्ता की जांच कर दिशा निर्देश देते हुए उच्च प्राथमिकता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया. बैठक में उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रामलल्ला प्रसाद, सदर एसडीओ सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी डा.विनोद कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी अनिरुद्ध प्रसाद यादव, पूर्णिया पूर्व के बीडीओ सह सहायक निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी,पूर्णिया पूर्व प्रखंड के सभी बीएलओ मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement