पुलिस-पब्लिक के बीच निकटता के लिए 22 से पुलिस सप्ताह शुरू
पूर्णिया : पूर्णिया पुलिस आगामी 22 फरवरी से पुलिस सप्ताह मनायेगी. 27 फरवरी तक चलने वाले इस सप्ताह के तहत जिला मुख्यालय,अनुमंडल एवं सभी थाना क्षेत्र में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. खेलो बिहार पुलिस के साथ कार्यक्रम के तहत क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी,वॉलीबॉल आदि खेलो का आयोजन कराया जायेगा. इसमें एक तरफ पुलिस की टीम […]
पूर्णिया : पूर्णिया पुलिस आगामी 22 फरवरी से पुलिस सप्ताह मनायेगी. 27 फरवरी तक चलने वाले इस सप्ताह के तहत जिला मुख्यालय,अनुमंडल एवं सभी थाना क्षेत्र में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. खेलो बिहार पुलिस के साथ कार्यक्रम के तहत क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी,वॉलीबॉल आदि खेलो का आयोजन कराया जायेगा. इसमें एक तरफ पुलिस की टीम तथा दूसरी तरफ स्थानीय नागरिकों की टीम रहेगी.
एसपी विशाल शर्मा ने बताया कि पूर्णिया पुलिस द्वारा इस तरह के आयोजन कराने का मुख्य उद्देश्य पुलिस और जनता के बीच की निकटता को और अधिक बढ़ाना है. इस तरह के आयोजन के माध्यम से हमें एक दूसरे से जुड़ने एवं आपसी सहयोग की भावना बढ़ाने का एक और बेहतर मौका मिलेगा जिससे एक अपराधमुक्त समाज का निर्माण किया जाना और भी आसान हो जायेगा.
उन्होंने लोगों से अपने-अपने क्षेत्रों में होनेवाली इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की अपील की है. गौरतलब है कि एसपी श्री शर्मा की पहल पर पूर्णिया पुलिस ने जिले के एक गांव को गोद लेगी. इस महत्वाकांक्षी योजना को अमलीजामा पहनाने से पहले पूर्णिया पुलिस आमजनों की राय और सुझाव भी ले रही है.
पर्यावरण के प्रति जागरूकता के लिए साइकिल रैली 26 को
पुलिस सप्ताह के अगले चरण में 26 फरवरी को जिले के सभी पुलिस प्रतिष्ठानों में पौधरोपण किया जायेगा.
साथ ही भूगर्भ जल संरक्षण,जल प्रबंधन,जल संचयन एवं हरियाली के लिए वृक्षों के संरक्षण आदि विषयों पर वाद विवाद प्रतियोगिता,पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. पूर्णिया पुलिस प्रशासन का मानना है कि बदलते जलवायु के कुप्रभावों से पर्यावरण को बचाने के लिए पूर्णिया पुलिस भी कटिबद्ध है.
इस प्रकार के सामाजिक दायित्वों को निर्वाह करने के क्रम में लोगों को जागरूक करने के लिए 26 फरवरी को पूर्णिया पुलिस केंद्र से जलालगढ़-अररिया सीमा तक एवं पुनः अररिया-जलालगढ़ सीमा से पुलिस केंद्र पूर्णिया तक करीब 45 किलोमीटर साइकिल रैली का आयोजन किया जायेगा. पुलिस प्रशासन ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आम नागरिकों से अनुरोध किया है.