पूर्णिया : अपनी बेरोजगारी यात्रा पर सत्तापक्ष द्वारा उठाये गये सवाल के जवाब में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने स्पष्ट किया कि उन्होंने किराये पर बस लेकर कोई गुनाह नहीं किया है. जिस बस से वे बेरोजगारी यात्रा शुरू करने जा रहे हैं, उस बस के मालिक टैक्स व जीएसटी जमा करते हैं. बैंक से लोन लेकर बस खरीदी गयी है. बैंक तभी लोन देती है जब सभी कागजत सही हों. इसका मतलब सरकार के लोग बैंक को गलत ठहरा रहे हैं.
Advertisement
सत्तापक्ष के आरोपों पर तेजस्वी का जवाब- किराये पर बस लेकर कोई गुनाह नहीं किया
पूर्णिया : अपनी बेरोजगारी यात्रा पर सत्तापक्ष द्वारा उठाये गये सवाल के जवाब में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने स्पष्ट किया कि उन्होंने किराये पर बस लेकर कोई गुनाह नहीं किया है. जिस बस से वे बेरोजगारी यात्रा शुरू करने जा रहे हैं, उस बस के मालिक टैक्स व जीएसटी जमा करते हैं. बैंक […]
उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री जब हेलीकॉप्टर से घूमते हैं तो तब कोई सवाल नहीं उठाता है. श्री यादव ने मंगलवार को बायसी की जनसभा में जाने से पूर्व स्थानीय परिसदन में पत्रकारों के सवाल के जवाब में यह बातें कही. उन्होंने कहा कि दरअसल सत्ता पक्ष बेरोजगारी जैसे गंभीर मुद्दों से घबरा गया है. सरकार के विधायक व विधान पार्षद भी बेरोजगारी का समर्थन कर रहे हैं.
सरकार नहीं चाहती है कि यह मुद्दा उछले, इसलिए मीडिया में अनाप-शनाप बक रहे हैं. प्रतिपक्ष के नेता ने कहा कि आज बिहार की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है. रोजगार के अभाव में बिहार के लोग दूसरे राज्य और विदेश पलायन कर रहे हैं. बेरोजगार युवक नौकरी के लिए दर दर भटक रहे हैं. बिहार में बढ़ती बेरोजगारी को देखते हुए वह यह यात्रा शुरू कर रहे हैं.
विधानसभा सत्र में सीएए व एनआरसी का होगा विरोध
डगरुआ. पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का बायसी जाने के क्रम में डगरुआ में गर्मजोशी से स्वागत किया गया. इस दरम्यान राजद कार्यकर्ताओं ने राजद नेता को फूलों की माला पहनाकर व बुके देकर सम्मानित भी किया. वहीं तेजस्वी ने पूर्व से आयोजित सर्वदलीय धरनाप्रदर्शन को भी सम्बोधित किया.
उन्होंने अपने सम्बोधन में एनआरसी व एनपीआर को देश के लिए काला कानून बताया. वहीं आमजनों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि जबतक लालू यादव जीवित हैं,तबतक इस कानून को बिहार में लागू नहीं होने दिया जाएगा. धरनास्थल पर बैठे तमाम लोगों से कहा कि आगामी विधानसभा सत्र के दरम्यान इस कानून का जमकर विरोध किया जाएगा.
कहा कि बिहार की नीतीश सरकार ने एनआरसी व एनपीआर को लागू कराने में सहमति दी है.जिसे किसी कीमत पर लागू नहीं होने देंगे.स्वागत समारोह व धरणस्थल पर उप उपप्रमुख मोजाहिर सुल्तान, रमेश प्रसाद यादव, जहांगीर सरफराज आलम, राजद जिला उपाध्यक्ष अब्दुल रशीद, हाजी जफरुल इसलाम, नीरज सिंह उर्फ छोटू सिंह, बबलू भगत आदि लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement