पशुप्रेम : न्यूजीलैंड से पटना आकर गंगा में बहायी पालतू कुत्ते की अस्थि
पूर्णिया : न्यूजीलैंड में रहनेवाले पूर्णिया के प्रमोद चौहान ने पालतू कुत्ते का विधिवत अंतिम संस्कार किया़ वे न्यूजीलैंड से पटना आकर गंगा में अस्थियां प्रवाहित कीं और गया में पिंडदान किया़ प्रमोद चौहान मूल रूप से पूर्णिया के मधुबनी मुहल्ले के रहनेवाले हैं और न्यूजीलैंड के आलैंड में ही बस गये हैं. चौहान ने […]
पूर्णिया : न्यूजीलैंड में रहनेवाले पूर्णिया के प्रमोद चौहान ने पालतू कुत्ते का विधिवत अंतिम संस्कार किया़ वे न्यूजीलैंड से पटना आकर गंगा में अस्थियां प्रवाहित कीं और गया में पिंडदान किया़ प्रमोद चौहान मूल रूप से पूर्णिया के मधुबनी मुहल्ले के रहनेवाले हैं और न्यूजीलैंड के आलैंड में ही बस गये हैं. चौहान ने न्यूजीलैंड में एक कुत्ता पाल रखा था. उसे प्यार से वे ‘लाइकन’ के नाम से पुकारते थे. लाइकन की मौत के बाद उसका दाह- संस्कार किया और न्यूजीलैंड से पटना पहुंचे और अस्थियां गंगा में प्रवाहित कीं.