ढिबरी युग में जी रहे बहोरा पंचायत के दर्जनों महादलित

सरसी : बनमनखी प्रखंड के बहोरा पंचायत अंतर्गत दर्जन भर से अधिक महादलित गांव बिजली विहीन हैं. सरकार के लाख दावों तथा प्रयास के बाद भी अब तक लोग इन सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों में ढिबरी युग में जीने को मजबूर हैं. तथा इन हालों में ही जी लेने इन क्षेत्र के वाशिंदों की विवशता बनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:47 PM

सरसी : बनमनखी प्रखंड के बहोरा पंचायत अंतर्गत दर्जन भर से अधिक महादलित गांव बिजली विहीन हैं. सरकार के लाख दावों तथा प्रयास के बाद भी अब तक लोग इन सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों में ढिबरी युग में जीने को मजबूर हैं. तथा इन हालों में ही जी लेने इन क्षेत्र के वाशिंदों की विवशता बनी हुई है.

बहोरा पंचायत के महादलित बस्तियों में तार टोला, दयानंद टोला, गड़हा रहिका, कुचियाही भित्ता, आदिवासी टोला, मंगल मांझी टोला, मेला टोला, मुसाय टोला, चंडी टोल बहोरा, बहोरा घाट, सरस्वती, मसुरिया आदि कई गांव है जहां आजादी के बाद भी आज तक बिजली नहीं पहुंची है.

इस क्षेत्र में बसे लोग अंधकार युग में अपना जीवन काट रहे हैं. तथा आज भी गांवों तक बिजली पहुंचने का सपना संजोये हुए हैं. ज्ञात हो कि ऊपर वर्णित इन गांवों में बसे अधिकतर लोग आदिवासी हैं एवं बाकी अन्य भी काफी हद तक पिछड़े तबकों से आते हैं. यह क्षेत्र भी बनमनखी प्रखंड का बाढ़ ग्रसित इलाका माना जाता है. कोशी धार के कछाड़ पर बसे इन गांवों में आम जनजीवन आज भी बेहद निम्‍न है.

ग्रामीणों के मुताबिक प्रारंभ से ही इस पंचायत के प्रति जन प्रतिनिधियों का रवैया नकारात्मक रहा है. ज्ञात हो कि वर्ष 2011 में हुए विधान सभा के चुनाव में यहां की जनता ने बिजली एवं सड़क को मुद्दा बना कर चुनाव का बहिष्कार किया था. अपितु आज भी इस पंचायत के विभिन्न हिस्से बिजली तथा सड़क की पहुंच से अछूते हैं. ग्रामीणों ने सरकार के इस रवैये पर काफी रोष जताया है.

* मोदी के प्रचार समिति का अध्यक्ष बनने पर हर्ष
श्रीनगर : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनाव प्रचार समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर श्रीनगर प्रखंड के भाजपाई कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने बताया कि रविवार को आयोजित राष्ट्रीय बैठक में भाजपा द्वारा सर्वसम्मति से नरेंद्र मोदी को चुनाव प्रचार समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कमान सौंप दिया है.

भाजपा कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी को बधाई दी है. बधाई देने वालों में श्रवण विश्वास, प्रमोद कुमार शर्मा, संजय शर्मा, अजय कांत ठाकुर, ताराकांत झा, प्रमोद भारती, आफताब आलम आदि दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version