शांतिपूर्ण रही आइटीआइ की परीक्षा
पूर्णिया : जिला मुख्यालय स्थित 19 केंद्रों पर रविवार को आइटीआइ की प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई. अधिकांश केंद्रों पर परीक्षार्थियों की उपस्थिति 90 प्रतिशत से ज्यादा रही. जिला स्कूल में 640 में 583 परीक्षार्थी उपस्थित हुए. गर्ल्स स्कूल में 584 में 544, मिलिया कॉन्वेंट में 552 में 529, ब्राइट कैरियर में 524 […]
पूर्णिया : जिला मुख्यालय स्थित 19 केंद्रों पर रविवार को आइटीआइ की प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई. अधिकांश केंद्रों पर परीक्षार्थियों की उपस्थिति 90 प्रतिशत से ज्यादा रही. जिला स्कूल में 640 में 583 परीक्षार्थी उपस्थित हुए.
गर्ल्स स्कूल में 584 में 544, मिलिया कॉन्वेंट में 552 में 529, ब्राइट कैरियर में 524 में 507, बीबीएम में 526 में 496, माउंट कार्मेल में 448 में 401, मिलिया पोलिटेकनिक में 440 में 400, पूर्णिया उच्च विद्यालय रामबाग में 345 में 300, मानस भारती में 346 में 265, मोहन लाल बजाज उवि गुलाबबाग में 292 में 233 परीक्षार्थी उपस्थित हुए. सवा दो घंटे की परीक्षा अपने निर्धारित समय पर शुरू हुई.
उधर एक मात्र केंद्र जिला स्कूल में सिमुलतला आवासीय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा भी शांतिपूर्वक संपन्न हुई. जिला स्कूल के प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक प्रभाशंकर सिंह ने बताया कि 162 परीक्षार्थी में 145 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए.