पूर्णिया में बनेंगे 143 नये पुल, विभाग को भेजा गया प्रस्ताव

विभाग को भेजा गया प्रस्ताव

By Prabhat Khabar News Desk | August 29, 2024 5:36 PM

पूर्णिया. जिले में कुल 143 पुलों के निर्माण के लिए विभाग को प्रतिवेदन भेजा गया है. इनमें बायसी में 65 पुल,धमदाहा में 35 तथा पूर्णिया में 43 पुलों के निर्माण का प्रस्ताव शामिल है. विभाग को उपलब्ध कराए गए इन पुलों में कुछ पुराने पुलों के स्थान पर नए पुलों के निर्माण का भी प्रस्ताव भेजा गया है. ग्रामीण कार्य विभाग ने ग्रामीण पथों में जरूरी पुलों के निर्माण की सूची की मांग की थी. इसी के आलोक में जिले से प्रस्ताव भेजा गया है. डीएम कुन्दन कुमार ने ग्रामीण कार्य विभाग के सभी कार्यपालक अभियंता को शत प्रतिशत स्थल निरीक्षण कर विभाग को भेजे जाने वाले प्रतिवेदन को तैयार करने का निर्देश दिया है. जिला पदाधिकारी ने कहा कि इन पुलों के निर्माण होने से ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को बहुत ही आसानी होगी. विभाग को भेजे गए पुल निर्माण की सूची में स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा आम लोगो से प्राप्त सुझावों को भी समाहित किया गया है. विभाग से स्वीकृति प्राप्त होते ही पुल निर्माण के दिशा में अग्रेतर करवाई किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version