हथियारों से लैस तीन शातिर पुलिस गिरफ्त में

रूपौली : अकबरपुर ओपी क्षेत्र के सुरैती पंचायत अंतर्गत सुरैती गांव के डीलर वीरेंद्र यादव के घर जान मार देने की धमकी देने व लूटपाट करने के उद्देश्य से आये चार सशस्त्र अपराधियों को अकबरपुर ओपी अध्यक्ष संजीव कुमार ने डीलर के घर से महज 200 मीटर की दूरी पर दबोच लिया. हालांकि चार में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2014 1:38 PM
रूपौली : अकबरपुर ओपी क्षेत्र के सुरैती पंचायत अंतर्गत सुरैती गांव के डीलर वीरेंद्र यादव के घर जान मार देने की धमकी देने व लूटपाट करने के उद्देश्य से आये चार सशस्त्र अपराधियों को अकबरपुर ओपी अध्यक्ष संजीव कुमार ने डीलर के घर से महज 200 मीटर की दूरी पर दबोच लिया. हालांकि चार में से एक अपराधी भगाने में सफल रहा. घटना शनिवार दिन के लगभग 12.30 बजे की है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को वीरेंद्र यादव एवं उनके पुत्र जनवितरण प्रणाली की दुकान में अपने निवास पर ही राशन वितरण कर रहे थे, जहां सैकड़ों की संख्या में लाभार्थी गेहूं-चावल चावल लेने आये थे. अचानक एक ही बाइक पर सवार चार सशस्त्र अपराधी डीलर के घर पर आ धमके और डीलर पुत्र मंजय यादव एवं अन्य को जान से मारने की धमकी देने लगे तथा लूटपाट करने की धमकी दी. इसका प्रतिकार डीलर पुत्र मंजय यादव, अनिरुद्ध यादव, राजेश यादव सहित अन्य ग्रामीण एवं लाभार्थियों ने किया. इसके बाद अपराधियों के तेवर और कड़े हो गये और सभी अपराधियों ने कमर से पिस्तौल, कट्टा निकाल कर दहशत फैलाने की कोशिश की. इसी बीच ग्रामीणों द्वारा अकबरपुर ओपी को इसकी सूचना दी गयी.
सूचना मिलते ही अकबरपुर ओपी प्रभारी सदल बल तुरंत घटना स्थल पर पहुंच गये. बताया गया कि एस ड्राइव के तहत छापेमारी में निकले थाना प्रभारी घटना स्थल से महज आधे किलोमीटर की दूरी पर ही थे.
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने गाड़ी सुरैती की ओर किया तब तक अपराधी भी पुलिस को देख कर दहशत फैलाने के लिए गोली चलायी, लेकिन थाना प्रभारी एवं गश्ती दल के जवान अपराधियों को खदेड़ने लगे और तीन अपराधियों को दबोच लिया. एक अपराधी भागने में सफल रहे, जिन अपराधियों को पुलिस ने दबोचा, उसमें विजय मंडल बलबा टोला, पिंटू मंडल, भिट्ठा टोला एवं मिथुन कुमार रायपुरा गांव का रहने वाला बताया गया है. विजय मंडल का देशी कट्टा फाइरिंग के बाद गोली फंसने के कारण पकड़ा गया जबकि अन्य दो ने हथियार को भागने के क्रम में जंगल में फेंक दिया जिसे ढूंढ़ने का पुलिस और ग्रामीणों ने भरसक प्रयास किया लेकिन अब तक हथियार नहीं मिल पाया. धमदाहा एएसपी दिलनवाज अहमद ने पत्रकारों को बताया कि विजय मंडल और पिंटू मंडल का आपराधिक रेकार्ड रहा है. इन दोनों ही अपराधियों पर हत्या एवं अन्य मामले के कई मुकदमे पूर्व से ही दर्ज हैं.
विजय मंडल पर हत्या एवं अपहरण सहित आर्म्स एक्ट के तहत सिर्फ रूपौली और भवानीपुर थाने में पांच मामला दर्ज है, जबकि कटिहार के फलका थाना एवं कुर्सेला थाना में भी अपहरण का दो मामला दर्ज है. इसके अलावे पुलिस के साथ मुठभेड़ में भी दो मामले दर्ज हैं.
अकबरपुर थाना कांड संख्या 1130/98 भवानीपुर/अकबरपुर थाना कांड संख्या 57/2001 के तहत चंचल पासवान की हत्या, फलका थाना क्षेत्र के समेली गांव में शिक्षक पुत्र का अपहरण सहित कई मामले दर्ज है. हालांकि पुलिस के समक्ष विजय मंडल एवं पिंटू मंडल ने स्वीकारोक्ति बयान में सभी घटनाओं में संलिप्तता की बात कही. तीनों अपराधियों को जेल भेज दिया गया है. सूत्रों की मानें तो इसकी खौफ आज भी इतनी अधिक है कि पुलिस के सामने गवाही तक देने को कोई तैयार नहीं है.

Next Article

Exit mobile version