20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहरसा न्यायालय से फरार दारोगा बन गये इंस्पेक्टर

बिहपुर/पूर्णिया : नवगछिया अनुमंडल के बिहपुर थाना के झंडापुर सहायक थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर सत्यम धर्मकांटा के पास बुधवार दोपहर एक पिकअप वैन ने दो मोटरसाइकिल को ठोकर मार दी. एक मोटरसाइकिल पर सवार बिहपुर निवासी राजद नेता व पूर्व पंचायत समिति सदस्य विनय कुमार मिश्र व बिहपुर सीडीपीओ कार्यालय के प्रधान लिपिक […]

बिहपुर/पूर्णिया : नवगछिया अनुमंडल के बिहपुर थाना के झंडापुर सहायक थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर सत्यम धर्मकांटा के पास बुधवार दोपहर एक पिकअप वैन ने दो मोटरसाइकिल को ठोकर मार दी.
एक मोटरसाइकिल पर सवार बिहपुर निवासी राजद नेता व पूर्व पंचायत समिति सदस्य विनय कुमार मिश्र व बिहपुर सीडीपीओ कार्यालय के प्रधान लिपिक पूर्णिया जिला के बनमनखी निवासी उदयानंद चौधरी की मौके पर ही मौत हो गयी. दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार हरियो निवासी मोटरसाइकिल दिगंबर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये. उनका इलाज भागलपुर के जेएलएनएमसीएच में चल रहा है. दुर्घटना के बाद पिकअप चालक भाग निकला, लेकिन लोगों ने अर्ध बेहोशी की हालत में खलासी पूर्णिया सीटी निवासी मंटू महतो को पकड़ कर झंडापुर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने उसे इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच भागलपुर भेजा. इधर सूचना मिलते ही भागलपुर के सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने अनुमंडल अस्पताल पहुंच कर प्रधान लिपिक व राजद नेता की मौत पर दुख व्यक्त किया.
महंत स्थान की ओर जा रहे थे : प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार विनय मिश्र व प्रधान लिपिक उदयानंद चौधरी एक ही मोटरसाइकिल से बिहपुर बस स्टैंड से महंत स्थान की ओर जा रहे थे. विनय मिश्र व दूसरी मोटरसाइकिल बायें किनारे से महंत स्थान की ओर जा रही थी. महंत स्थान चौक की ओर से अनियंत्रित गति से आ रहे पिकअप वैन ने विनय मिश्र की मोटरसाइकिल को सीधी ठोकर मार दी.
इसके बाद दूसरी मोटरसाइकिल को भी ठोकर मारी. भागने के चक्कर में पिकअप असंतुलित होकर केला बागान की ओर घुस गया. आसपास में मौजूद लोग जब तक दुर्घटना स्थल के पास पहुंचे, चालक भाग निकला और मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों की मौत हो चुकी थी. लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. देर शाम पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. इधर बिहपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी मंजुल मधुकर मधुप ने सीडीपीओ कार्यालय के प्रधान लिपिक के परिजनों को सूचना दे दी है. देर रात परिजन शव को पूर्णिया ले जाने की तैयारी कर रहे थे.
मौत की खबर से बनमनखी में कोहराम : बनमनखी. थाना बिहपुर प्रखंड के बाल विकास परियोजना कार्यालय में प्रधान लिपिक के पद पर कार्यरत उदयानंद चौधरी की सड़क हादसे में मौत की खबर से बनमनखी में कोहराम मच गया. दरअसल मृतक चौधरी का घर बनमनखी नगर पंचायत के वार्ड नं 14 में है. मृतक प्रसिद्ध व्यवसायी विजेंद्र चौधरी के चाचा थे. घटना की खबर मृतक के भतीजे दीपक चौधरी को दूरभाष से उनके किसी रिश्तेदार ने दी. घटना की खबर जैसे ही उनके परिजनों को मिली कि उनके बीच कोहराम मच गया.
सूचना पर मृतक के पुत्र प्रिंस सहित चार-पांच व्यक्ति बिहपुर के लिए रवाना हो गये. इधर घटना की खबर पर मृतक को जानने वालों का सिलसिला उनके आवास पर देर तक लगा रहा. हालांकि दुर्घटना में मौत की खबर से देर शाम तक मृतक की पत्नी शोभा देवी तथा पुत्री ब्यूटी को अंजान रखा गया था. समाचार प्रेषण तक शव को बनमनखी नहीं लाया जा सका था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें