पेरियार साहब की 145वीं जयंती मनी
महानतम नायक पेरियार ई.वी. रामासामी नाइकर
पूर्णिया. आधुनिक युग के महानतम नायक पेरियार ई.वी. रामासामी नाइकर की 145 वीं जयंती बहुजन कार्यालय गांधीनगर में पिछड़ा वर्ग मोर्चा के तत्वाधान में मनाई गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता मोर्चा के अध्यक्ष बमभोला सहनी ने की. इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनों के लोगों ने पेरियार रामासामी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किये. कार्यक्रम में उपस्थित बहुजन क्रांति मोर्चा के प्रमंडलीय प्रभारी सह राजद के वरिष्ठ नेता प्रोफ़ेसर आलोक कुमार ने कहा की पेरियार साहब की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला. कार्यक्रम में मुख्य रूप से समाजसेवी इंजीनियर रघुनंदन कामती , दीप नारायण यादव, माले नेता कामरेड इस्लाम उद्दीन, यमुना मूर्मू , गुरु प्रसाद मंडल,किसान नेता अनिरुद्ध मेहता, भारत मुक्ति मोर्चा के प्रधान महासचिव बबलू गुप्ता, पूर्व प्राचार्य प्रोफ़ेसर डॉक्टर श्यामानंद, राजद बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अजय कुमार यादव, प्रदीप पासवान, लब्बू मंडल, राजद नेता शंकर ब्रह्मचारी, अरुण महलदार, संजीव अमन, छात्र नेता आयुष यादव आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है