किसान का बेटा डीएम कार्डियोलॉजी में चयनित
अमौर : अमौर प्रखंड के किसान के बेटे ने मेडिकल साइंस में डीएम कार्डियोलॉजी सेलेक्शन में ऑल इंडिया में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. डॉ अमित कुमार झा अमौर प्रखंड के कृषक राज मोहन झा के प्रथम पुत्र हैं. उन्हें इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च 244-एजेसी कोलकाता में डीएम कार्डियोलॉजी कोर्स के […]
अमौर : अमौर प्रखंड के किसान के बेटे ने मेडिकल साइंस में डीएम कार्डियोलॉजी सेलेक्शन में ऑल इंडिया में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. डॉ अमित कुमार झा अमौर प्रखंड के कृषक राज मोहन झा के प्रथम पुत्र हैं.
उन्हें इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च 244-एजेसी कोलकाता में डीएम कार्डियोलॉजी कोर्स के सत्र 2014-2015 के लिए चयनित किया गया है. डा अमित कुमार झा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया. उन्होंने बताया कि आर्थिक समस्या के बावजूद उनके माता-पिता ने उसे सदैव शिक्षा के प्रति प्रेरणा दी और लक्ष्य की ओर अग्रसर किया.
उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा अपने ननिहाल मध्य विद्यालय चूनापुर से प्रारंभ की. जिला स्कूल पूर्णिया से मैट्रिक, साइंस कॉलेज पटना से इंटर, डीएमसीएच दरभंगा से एमबीबीएस, मध्य प्रदेश रीबा से एमडी की डिग्री हासिल करने के बाद अब डीएम कार्डियोलोजी का कोर्स पूरा करने जा रहे हैं.
ज्ञात हो कि डा अमित कुमार झा की पत्नी डा अर्पणा कुमारी ने भी इसी वर्ष एमडी की डिग्री हासिल की है और मेडिकल कॉलेज पटना में पदस्थापित है. किसान राज मोहन झा को पुत्र की इस उपलब्धि पर बधाई देनेवालों का तांता लगा हुआ है. बधाई देने वालों में जय कुमार भगत, सुरत लाल चौधरी, राजेश साह, संजय साह, जय प्रकाश गुप्ता, सौखी लाल कर्मकार आदि हैं.