अस्पताल में बच्ची की मौत

पूर्णिया : डगरुआ थाना क्षेत्र के कन्हरिया गांव में एक झोला छाप डॉक्टर ने एक वर्षीय बच्ची का पेट चीर दिया. बच्ची को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए लाइन बाजार स्थित एक निजी क्लिनिक लाया जहां डॉक्टर ने बच्ची की हालत को गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इलाज के दौरान उक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2014 3:40 AM
पूर्णिया : डगरुआ थाना क्षेत्र के कन्हरिया गांव में एक झोला छाप डॉक्टर ने एक वर्षीय बच्ची का पेट चीर दिया. बच्ची को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए लाइन बाजार स्थित एक निजी क्लिनिक लाया जहां डॉक्टर ने बच्ची की हालत को गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
इलाज के दौरान उक्त बच्ची की मौत हो गयी. बच्ची के इलाज के लिए साथ आये झोला छाप डॉक्टर के पुत्र को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
बताया गया कि कन्हरिया निवासी प्रकाश पंडित की एक वर्षीया पुत्री काजल कुमारी को पेट में बड़ा फूंसी हो गया था, जिसे परिजन केटारे हाट सिंघिया स्थित एक झोला छाप डॉक्टर मुकनी के पास ले गये. बच्ची के पिता प्रकाश पंडित ने बताया कि डॉक्टर ने फूंसी के बहाने पेट का ऑपरेशन किया. ऑपरेशन में बच्ची का आंत कट गया, जिससे बच्ची की हालत गंभीर हो गयी.
उसी डॉक्टर के सलाह पर डॉक्टर के पुत्र नाहिद रजा के साथ इलाज के लिए लाइन बाजार स्थित डॉ विंदेश्वरी प्रसाद साह के नर्सिग होम में लाया. वहां डॉक्टर ने बच्ची की हालत नाजुक देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गयी. बच्ची की मौत होते ही परिजनों की चीत्कार से सदर अस्पताल में लोगों की भीड़ जमा हो गयी.
इस बीच मौके का लाभ उठाते हुए मुकनी डॉक्टर का पुत्र नाहिद रजा भागने लगा, जिसे आपातकालीन सेवा में तैनात भूतपूर्व सैनिकों ने धर दबोचा. घटना की सूचना मिलते ही केहाट थाना से पुलिस बल मौके पर पहुंच कर नाहिद रजा को हिरासत में ले लिया.

Next Article

Exit mobile version