जय श्रीकृष्ण सेवा संघ की रक्तदान शिविर में 15 यूनिट संग्रह
लाइन बाजार कप्तान पुल के नजदीक युवा ब्लड सेंटर में जय श्रीकृष्ण सेवा संघ द्वारा संचालित नव भारत सामूहिक रसोई ने दूसरा रक्तदान शिविर आयोजित किया.
पूर्णिया. लाइन बाजार कप्तान पुल के नजदीक युवा ब्लड सेंटर में जय श्रीकृष्ण सेवा संघ द्वारा संचालित नव भारत सामूहिक रसोई ने दूसरा रक्तदान शिविर आयोजित किया. शिविर में 15 यूनिट संग्रह हुआ. शिविर में आये रक्तदाताओं ने कहा कि रक्तदान कर बहुत ही खुशी मिलती है और हौसला भी बढ़ता है. मौके पर रक्तदाताओं ने कहा कि तीन महीने बाद फिर रक्तदान करेगें. शिविर में संघ के अध्यक्ष शशि कुमार मिठु ने बताया कि हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिये ताकि जरूरतमंद को रक्त मुहैया हो सके. उन्होंने बताया कि अगले माह 20 नवंबर को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा. इस मौके पर युवा ब्लड बैंक के संस्थापक कार्तिक चौधरी ,दीपक कुमार सिंह, गौतम कुमार यादव, संगम यादव, पुष्पराज सिंह कुशवाहा, शुभम झा, गायक हितेश कुमार, फैजल, विजय कुमार सिंह, रवि मोदक, प्रीतम मंडल, शिवराज तिवारी, धीरज यादव, आकाश सिंह, अमन कुमार, केशव कुमार, शिवराज तिवारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है