नहाने के दौरान 15 वर्षीय बालक की डूबने से मौत
मो मुजफ्फर के 15 वर्षीय पुत्र मो सादान की कनकई नदी में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गयी
बैसा (पूर्णिया). प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत शीशाबाड़ी पंचायत के शीशा बाड़ी धापी टोला गांव निवासी मो मुजफ्फर के 15 वर्षीय पुत्र मो सादान की कनकई नदी में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गयी. मृतक मो सादान के परिजनों ने बताया कि घर से लगभग 2 बजे दिन में मो सादान गांव के अन्य बच्चों के साथ बैसा पुल के नजदीक कनकई नदी में नहाने गया था. नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया तथा पानी में डूब गया. इसके बाद जैसे ही हमलोगों को घटना की सूचना मिली. हमलोग फौरन घटनास्थल पर पहुंच कर उनका खोजबीन शुरू की. लगभग एक घंटे बाद बेसुध अवस्था में मो सादान को कनकई नदी से निकाला गया. उसे फौरन सीएचसी बैसा में भर्ती कराया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया. दूसरी ओर एआइएमआइएम पार्टी के प्रदेश महासचिव हाजी नाहीद गनी, पूर्व सरपंच अब्दुल मन्नान ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाने की मांग प्रशासन से की है. फोटो – 26 पूर्णिया 21- शव को देखने के लिए सी एच सी बैसा में उमड़ी भीड़.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है