सारो देवी की चेतना लौटी, आंखों में अब भी है खौफ
आखिरकार दूसरे दिन सारो देवी की चेतना लौट आयी. गुरुवार की सुबह सदर अस्पताल में चाय-बिस्कुट भी खायी किंतु उसकी आंखों में खौफ की स्पष्ट लकीरें देखने को मिल रही है. वह अब तक उस दर्दनाक सदमे से उबर नहीं पायी है. गौरतलब है कि मंगलवार को मरंगा ओपी क्षेत्र के रहुआ पंचायत के जोतलखाय […]
आखिरकार दूसरे दिन सारो देवी की चेतना लौट आयी. गुरुवार की सुबह सदर अस्पताल में चाय-बिस्कुट भी खायी किंतु उसकी आंखों में खौफ की स्पष्ट लकीरें देखने को मिल रही है. वह अब तक उस दर्दनाक सदमे से उबर नहीं पायी है. गौरतलब है कि मंगलवार को मरंगा ओपी क्षेत्र के रहुआ पंचायत के जोतलखाय गांव में भरी पंचायत में किशुन देव यादव की पत्नी सारो देवी को लकड़ू यादव व उसके परिजनों ने डायन करार देते हुए 25000 जुर्माना राशि की मांग की थी. जुर्माना भरने से इनकार करने पर बाल पकड़ कर घसीटते हुए पटक दिया था. उसे तब तक पीटता रहा जब तक वह चेतना शून्य नहीं हो गयी. परिजनों ने उसे इलाज हेतु स्थानीय सदर अस्पताल लाया जहां उसे गुरुवार की सुबह होश आ गया.
सदर अस्पताल में पीड़िता सारो ने बताया कि मेरे पुत्र एवं पति परदेश से आने के बाद सरपंच एवं मुखिया से इस मामले में बात की थी. सरपंच मनोज ऋषि ने सलाह दी थी कि किसी को दलाल करार देकर जुर्माना मांगना कानूनन अपराध की श्रेणी में आता है. इसलिए वह खुद पहल कर मामले का निबटारा करा देंगे. पीड़िता ने बताया कि सरपंच ने लकड़ू से मिल कर 23 सितंबर को दस बजे दिन में पंचायत की तिथि निर्धारित की कि किंतु लकड़ू यादव ने ग्रामीण पंचों से मिल कर सुबह आठ बजे ही पंचायत रखवा लिया. उस वक्त पीड़िता के पति किशुनदेव एवं पुत्र डब्लू सरपंच को बुलाने गये थे.
तभी ग्रामीणों के द्वारा मुङो जबरन पंचायत में बुलाया गया. पंचों ने सारो पर 25 हजार का जुर्माना लगाया और उसी वक्त राशि की मांग करने लगे. सारो आगे बताती है कि वह पंचायत के समक्ष इतना ही बोल पायी थी कि पहले डायन साबित करो, फिर जुर्माना दूंगी. तभी लकड़ू अपने परिजन एवं पंच फैनू यादव, मनोज यादव, विशुनदेव यादव उस पर टूट पड़ा. इस बाबत डब्लू ने बताया कि बुधवार को ही मरंगा थाना में आवेदन दिया गया है. किंतु अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है. इस संबंध में मरंगा थानाध्यक्ष ललन पासवान ने बताया कि इस मामले में थाना में कोई आवेदन नहीं दिया गया है. इस मामले में आरोपी पक्ष से बात करने की कोशिश की गयी तो प्रयासों के बावजूद संपर्क नहीं हो पाया.