मौसम विभाग ने मनाया अपना 150वां स्थापना दिवस

भारतीय मौसम विभाग

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2025 9:15 PM
an image

पूर्णिया. भारतीय मौसम विभाग के 150वें स्थापना दिवस के अवसर पर स्थानीय पुलिस लाइन स्थित मौसम विज्ञान केंद्र में कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन विद्युत विभाग के सहायक अभियंता रोहित कौशिक, मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी दिनेश कुमार भारती एवं मौजूद पदाधिकारियों ने संयुक्त रुप से किया. इस अवसर पर मौसम विज्ञान परिसर में पौधरोपण किया किया गया. कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों का स्वागत पौधा दे कर किया गया. वहीं स्कूली बच्चों को मौसम और पर्यावरण के महत्व के बारे में जानकारी दी गयी. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाइव संबोधन का प्रसारण किया गया. इसके बाद मौसम और पर्यावरण से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर जागरूक किया गया. मौके पर प्रभारी श्री भारती ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत सरकार के मौसम विभाग (आईएमडी) की 150 वीं वर्षगांठ पर मिशन मौसम लॉन्च किया है. यह मिशन भारत को मौसम की विभिन्न परिस्थितियों के लिए तैयार रहने और जलवायु के प्रति जागरूक बनाने के लिए डिजाइन किया गया है. इसमें मौसम की भविष्यवाणी करने की तकनीक को बेहतर बनाना और जलवायु परिवर्तन से निपटने की तैयारी करना शामिल है. इस मौके पर मौसम वैज्ञानिक वी के झा, सहायक वैज्ञानिक राकेश कुमार सहित मौसम केंद्र के सदस्य व आदि लोग मौजूद थे. फोटो:14 पूर्णिया 16- कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए सहायक अभियंता एवं अन्य 17- मौसम के उद्देश्य को लेकर जागरूक करते हुए पदाधिकारी गण

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version